Aakash Waghmare
19 Jan 2026
पटना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार शाम राजधानी पटना में रोड शो कर चुनावी माहौल को और गर्मा दिया। करीब 2.8 किलोमीटर लंबे इस रोड शो में हजारों लोग सड़कों पर उतर आए। पूरे मार्ग पर ‘मोदी-मोदी’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे गूंजते रहे। जगह-जगह लोगों ने फूल बरसाकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया, वहीं कई स्थानों पर समर्थक घरों की छतों से आरती उतारते नजर आए।
प्रधानमंत्री मोदी का यह रोड शो दिनकर चौक से शुरू होकर उद्योग भवन तक लगभग 40 मिनट तक चला। पीएम मोदी फूलों से सजे रथ में सवार थे और हाथ में पार्टी का चुनाव चिन्ह ‘कमल’ लेकर जनता का अभिवादन कर रहे थे। पूरा मार्ग भगवा झंडों और बैनरों से सजा हुआ था। रोड शो के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।
इस रोड शो में प्रधानमंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, सांसद रविशंकर प्रसाद, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, मंत्री नितिन नवीन, दानापुर से प्रत्याशी रामकृपाल यादव और संजीव चौरसिया भी रथ पर मौजूद रहे।
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि इस रोड शो के जरिए प्रधानमंत्री ने पटना की 14 विधानसभा सीटों को साधने की रणनीति बनाई है।
रोड शो खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी पटना के ऐतिहासिक तख्त श्रीहरिमंदिर साहिब गुरुद्वारा पहुंचे, जहां उन्होंने मत्था टेका और देश-प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इसके बाद प्रधानमंत्री राजभवन के लिए रवाना हुए, जहां उन्होंने NDA नेताओं के साथ रात्रिभोज किया। वहीं सोमवार को एनडीए गठबंधन के लिए नीतीश कुमार दो रैलियां करेंगे।
रोड शो के दौरान पूरे शहर का माहौल चुनावी रंग में रंगा नजर आया। हजारों की भीड़ प्रधानमंत्री की एक झलक पाने को सड़कों पर उमड़ पड़ी। कई इलाकों में लोगों ने बालकनियों और छतों से फूल बरसाए।
बताया जा रहा है कि पीएम मोदी ने इससे पहले भी लोकसभा चुनाव और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान पटना में इसी तरह का विशाल रोड शो किया था, और हर बार जनता का उत्साह चरम पर रहा है।