Garima Vishwakarma
12 Nov 2025
Garima Vishwakarma
12 Nov 2025
Garima Vishwakarma
12 Nov 2025
Garima Vishwakarma
12 Nov 2025
मनोरंजन डेस्क। फिल्म ‘पेद्दी’ के मेकर्स ने शनिवार को फिल्म की हीरोइन जान्हवी कपूर का पहला लुक जारी किया है। इस फिल्म में जान्हवी 'अचियम्मा' नाम का किरदार निभा रही हैं। फिल्म का पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। इसमें जान्हवी का नया लुक दिखाया गया है। बता दें, फिल्म ‘पेद्दी’ 27 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
पहले पोस्टर में जान्हवी माइक पर कुछ बोलती दिख रही हैं। उन्होंने अपने ब्लाउज में गॉगल लगाया हुआ है, जिससे उनका स्टाइलिश और कॉन्फिडेंट अंदाज झलकता है। वहीं, दूसरे पोस्टर में वे खुली जीप में खड़ी होकर लोगों का अभिवादन करती नजर आ रही हैं। इसमें भी वे बहुत ग्लैमरस और शानदार लग रही हैं। बता दें, इस फिल्म में राम चरण और जान्हवी कपूर के साथ दिव्येंदु शर्मा, शिव राजकुमार और जगपति बाबू भी अहम रोल में हैं।
फिल्म 'पेद्दी' बुचि बाबू सना द्वारा निर्देशित की जा रही है। सुकुमार राइटिंग्स, मैत्री मूवी मेकर्स और टी-सीरीज ने मिलकर इस फिल्म का निर्माण किया हैं। वहीं, ऑस्कर विजेता ए.आर. रहमान इस फिल्म का संगीत तैयार कर रहे हैं।