Aditi Rawat
1 Nov 2025
Peoples Reporter
1 Nov 2025
हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 3' आज एक साल पुरानी हो गई है। इस खास मौके पर फिल्म के डायरेक्टर अनीस बज्मी ने फिल्म की अगली किश्त 'भूल भुलैया 4' की अनाउंसमेंट कर दी। अनीस बज्मी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कार्तिक आर्यन ने 'भूल भुलैया 3' में कमाल का काम किया। अगर भूल भुलैया न होती, तो दुनिया को उनकी शानदार कॉमिक टाइमिंग के बारे में कभी पता ही नहीं चलता। मैं कार्तिक के साथ कुछ और कॉमेडी फिल्में भी प्लान कर रहा हूं।
जब सवाल पूछा गया कि क्या कार्तिक आर्यन 'भूल भुलैया 4' में होंगे, तो अनीस बज्मी ने कहा कि बिल्कुल, ये हो रहा है। इतना सालों में इस सीरीज को जो प्यार मिला है, उसका कोई मुकाबला नहीं है। बस इतना कह सकता हूं कि इसमें कार्तिक होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि विद्या बालन और माधुरी दीक्षित फिल्म में हो सकती हैं, लेकिन हो सकता है कि कोई नई एक्ट्रेस भी फ्रेंचाइजी में जुड़ जाए।
नीस बज्मी ने 'भूल भुलैया 3' में माधुरी दीक्षित और विद्या बालन के साथ अपने अनुभव के बारे में कहा कि दोनों दिग्गज कलाकारों ने मुझे कभी ये एहसास नहीं होने दिया कि मैं किसी दिग्गज के साथ काम कर रहा हूं। वे समय के पाबंद, अनुशासित और सहयोगी थे। काम करके बहुत मजा आया।
फिल्म निर्माता अनीस बज्मी ने 'भूल भुलैया 3' में माधुरी दीक्षित और विद्या बालन के साथ काम करने का अनुभव साझा किया। उन्होंने कहा कि दोनों दिग्गज अभिनेत्रियों ने मुझे कभी यह एहसास नहीं होने दिया कि मैं किसी दिग्गज के साथ काम कर रहा हूं। वे समय की पाबंद और अनुशासित थीं। बहुत मज़ा आया।
जब पूछा गया कि क्या अगली फिल्म 'भूल भुलैया 4' में ये दोनों कलाकार नजर आएंगी, तो अनीस बज्मी ने कहा कि हो सकता है! दूसरी ओर, हो सकता है कि कोई नई अभिनेत्री जुड़ जाए, जो पहले कभी इस फ्रैंचाइज़ी का हिस्सा नहीं रही।