Manisha Dhanwani
21 Dec 2025
जोधपुर। राजस्थान के फलोदी जिले में रविवार सायं लगभग 6.30 बजे हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे 15 लोगों की मौत हो गई है जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मरने वालों में एक पुरुष, चार बच्चे और 10 महिलाएं शामिल हैं। हादसा भारतमाला एक्सप्रेसवे के मातोड़ा क्षेत्र में हुआ, जब एक तेज रफ्तार टेंपो ट्रैवलर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकराया। टेंपो में सवार सभी लोग जोधपुर जिले के सुरसागर क्षेत्र के निवासी थे, जो बीकानेर जिले के कोलायत में स्थित प्रसिद्ध कपिल मुनि आश्रम से पूजा-अर्चना कर लौट रहे थे। पुलिस के अनुसार, तेज गति से चल रहे टेंपो ट्रैवलर का चालक अंधेरे की वजह से सड़क किनारे खड़े ट्रक को नहीं देख सका। ट्रक में निर्माण सामग्री लदी थी। टेंपो ट्रेवलर सीधे ट्रक से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेंपो का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद 14 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक की मौत उपचार के लिए ले जाते समय हुई। हादसे की वजह से वाहन इस कदर पिच्ची हो गया था कि शवों को बाहर निकालने घंटों का समय लग गया।
घटना की जानकारी मिलते ही फलोदी पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस, स्थानीय निवासियों और राहगीरों ने मिलकर राहत और बचाव शुरू किया। यात्रियों को बाहर निकालने के लिए बुरी तरह से पिचक गए वाहन को काटना पड़ा। मृतकों के शवों को ओसियां के सरकारी अस्पताल के शवगृह में भेजा गया है, जबकि तीन घायलों को पहले ओसियां अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया। उनमें से दो की हालत गंभीर थी, इस लिए उन्हें जोधपुर के मथुरादास सरकारी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। इनमें से एक घायल ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। फलोदी के पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया ने बताया कि घायलों को जल्द से जल्द जोधपुर पहुंचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया, ताकि एंबुलेंस को बिना रुकावट अस्पताल पहुंच सके। दुर्घटना जिस स्थान पर हुई, वह भारतमाला एक्सप्रेसवे का हिस्सा है, जो पंजाब के अमृतसर से लेकर गुजरात के जामनगर तक फैला है।
भारतमाला एक्सप्रेसवे पर भारी यातायात और तेज गति के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। पुलिस ने बताया सभी मृतक एक ही परिवार के हैं या रिश्तेदार हैं। जिन्होंने एक साथ धार्मिक यात्रा करने का कार्यक्रम बनाया था। वे एकादशी के अवसर पर कोलायत के प्रसिद्ध कपिल मुनि आश्रम में पूजा करने और पवित्र सरोवर में स्नान करने गए थे। अनुष्ठान पूरा करने के बाद वे जोधपुर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस सड़क दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि घायलों को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी इस हादसे पर दुख जताते हुए कहा यह घटना अत्यंत पीड़ादायक है। उन्होंने कहा राज्य सरकार को सड़क सुरक्षा के उपायों पर और गंभीरता से ध्यान देना चाहिए।