Aakash Waghmare
2 Nov 2025
स्पोर्ट्स डेस्क। भारत ने तीसरे टी-20 मुकाबला 5 विकेट से जीत लिया है। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी कंगारू टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 186 रन सेट किए थे। जिसके जवाब में भारत ने 9 गेंद शेष रहते मुकाबला जीत लिया है। इस जीत के साथ ही भारत ने 5 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल की। वॉशिंगटन सुंदर ने 49 रन की नाबाद के दम पर मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई। जिसकी बदौलत टीम यह मैच जीतने में सफल रही। सीरीज का चौथा मुकाबला 6 नवंबर को गोल्ड कोस्ट में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 74 रनों की पारी टिम डेविड ने खेली।
हॉर्बट में खेले गए मुकाबलें में भारत की सलामी जोड़ी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। टीम को पहला झटका 31 रन पर लगा जो अभिषेक के रूप में गिरा। उन्होंने 16 गेंदों का सामना कर 25 रन बनाएं जिसमें 2 बाउंड्री और 2 हवाई फायर रहे। जबकि शुभमन 15 रन बनाकर पवैलियन लौटे। कप्तान सूर्यकुमार ने 24 रन की पारी खेली। टीम के 145 रनों के भीतर 5 विकेट गिर चुके थे। जिससे एक समय मैच में भारत का जीतना मुश्किल लग रहा था। तिलक ने टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की। हालांकि वे 29 रन पर जैवियर बार्टलेट का शिकार बनें।
तीसरे टी-20 में भारत के जीत के हीरो रहे वॉशिंगटन सुंदर ने 23 बॉल में 49 रनों की आक्रामक पारी खेली। जिसमें 3 चौके और 4 सिक्स रहे। इनमें उनका स्ट्राइक रेट 213.4 का रहा। वहीं उनका साथ देने वाले जितेश शर्मा ने 23 रनों की कीमती पारी खेली। जिसमें उनके बल्ले से 3 बाउंड्री निकलीं। इस जीत से भारत ने 5 मेचोंं की सीरीज में 1-1 की बराबरी पर आ गई है।
टॉस जीतकर गेंदबाजी करने उतरी भारत को शुरुआती ओवरों में ही बड़ी सफलताएं मिलीं। टीम ने कंगारुओं के 14 रन पर दो विकेट गिरा दिए। अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर के स्सपेल में 35 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट लिए, जबकि वरुण चक्रवर्ती को 2 और शिवम दुबे को एक सफलता मिली। वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक टिम डेविड ने 74 रनों की पारी खेली। यह पारी 38 गेंदों में आईं जिसमें 8 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। जबकि मार्कस स्टोइनिस ने 39 बॉल में 64 रनों की शानदारी पारी खेली। बॉलिंग डिपार्टमेंट में नैथन एलिस ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाएं।