Garima Vishwakarma
20 Dec 2025
टीवी इंडस्ट्री की फेमस जोड़ी माही विज और जय भानुशाली इन दिनों लगातार सुर्खियों में हैं। कभी साथ में रियलिटी शो में रोमांस दिखाने वाले इस कपल के बारे में बीते दिनों ऐसी खबरें आईं कि दोनों के रिश्ते में दरार आ चुकी है- 15 साल पुरानी शादी टूटने की कगार पर है और दोनों ने तलाक के लिए अर्जी तक दे दी है।
लेकिन अब खुद माही विज ने इन तमाम चर्चाओं पर विराम लगाते हुए एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने मीडिया और सोशल मीडिया यूजर्स पर गुस्सा भी जताया और अपनी तकलीफ भी जाहिर की।
माही के वीडियो में सबसे ज्यादा दिल छू लेने वाला पल वो था, जब उन्होंने बताया कि उनकी बेटी ने खुद उनसे ये सवाल पूछा। उन्होंने कहा- मैं तीन-चार दिन से तलाक की खबरें देख रही हूं। मेरी बेटी ने मुझे मैसेज करके पूछा — ‘क्या आप और पापा अलग हो रहे हैं?’ अब बताइए, एक मां को इससे बड़ा सदमा और क्या लग सकता है?
माही ने साफ कहा कि जब तक वो या जय खुद कुछ न कहें, तब तक किसी को उनकी निजी जिंदगी पर टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है। उन्होंने मीडिया से अपील की कि आपको हमारी प्राइवेट लाइफ में झांकने का हक नहीं है।
वीडियो में माही ने बताया कि घर में उनकी मां बीमार हैं, और तीन बच्चे हैं, जिनमें से दो इतने बड़े हो चुके हैं कि सबकुछ समझते हैं। उन्होंने कहा कि एक सेलिब्रिटी होने का मतलब ये नहीं कि मैं अपनी हर बात दुनिया से शेयर करूं। मेरे परिवार की भी एक प्राइवेसी है।
माही का दर्द साफ झलक रहा था — एक औरत, एक मां, और एक पब्लिक फिगर के रूप में वो अपनी इज्जत और परिवार की मानसिक शांति की लड़ाई लड़ रही हैं।
[youtube-video link="https://youtu.be/Fj5TmeexmUo?si=T4ZweRE9DllmcQZn"]
माही विज ने एलिमनी पर चल रही खबरों को पूरी तरह झूठा बताया। उन्होंने कहा- कई जगह लिखा है कि मैंने जय से 5 करोड़ की एलिमनी मांगी है। बताओ, किसने बताया ये? ना मैंने, ना जय ने। मुझे तो एलिमनी का मतलब ही नहीं पता। माही ने आगे कहा कि जो महिलाएं घर पर रहती हैं, उन्हें एलिमनी का हक होना चाहिए, लेकिन जो काम करती हैं, वो अपनी मेहनत से सब कुछ कमा सकती हैं। उनके शब्दों में आत्मसम्मान की झलक थी- अगर दो लोग अलग रास्ते चुनते हैं, तो दोनों को खुद मेहनत करनी चाहिए।
जय मेरा परिवार है और हमेशा रहेगा
माही ने वीडियो के आखिर में वो कहा जो सबके दिल को छू गया- जय मेरा परिवार है और हमेशा रहेगा। वो एक बेहतरीन पिता हैं, और एक अच्छे इंसान हैं। इन शब्दों से साफ था कि रिश्ते में दूरी भले आई हो, लेकिन सम्मान और अपनापन अब भी बरकरार है। यह बयान सिर्फ अफवाहों को खारिज नहीं करता, बल्कि एक परिपक्व महिला के दृष्टिकोण को भी दिखाता है, जो अपनी भावनाओं को गरिमा के साथ व्यक्त करती है।
अफवाहों की दुनिया में सच्चे रिश्तों की आवाज
माही विज का यह वीडियो सिर्फ एक स्पष्टीकरण नहीं, बल्कि सेलिब्रिटी लाइफ के पीछे की हकीकत का आईना है। जहां एक लाइक, एक कमेंट के लिए लोगों की जिज्ञासा हदें पार कर जाती है, वहीं एक मां अपने बच्चों की सुरक्षा और मानसिक शांति के लिए सोशल मीडिया से लड़ रही है और शायद यही वजह है कि माही का यह बयान अब हर उस इंसान के दिल को छू रहा है, जिसने कभी अफवाहों में अपने रिश्ते को तोड़ते देखा है।