Aakash Waghmare
2 Nov 2025
मुंबई। भारत की बेटियों ने रविवार को इतिहास रच दिया। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में 52 रनों से जीत दर्ज कर भारतीय टीम ने जीत का परचम लहराते हुए दुनिया को दिखा दिया कि हम किसी से कम नहीं। दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 45.3 ओवर में 246 रनों पर आउट हो गई। इस तरह भारतीय महिला टीम ने पहली बार विश्व कप अपने हाथों में ले लिया। भारत की जीत के साथ ही आतिशबाजी शुरू हो गई। मुंबई में स्टेडियम के साथ ही देशभर में क्रिकेटप्रेमियों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया।
मुंबई के डीवाय पाटिल स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 298 रन बनाकर मेहमान टीम को चुनौती दी थी। शुरुआत में यह स्कोर कुछ कम लग रहा था, लेकिन गेंदबाजी में भारतीय लड़कियों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को क्रीज पर मजबूत नहीं होने दिया। भारतीय गेंदबाज दीप्ती शर्मा ने 9.3 ओवर में 39 रन देकर पांच विकेट लिए। शेफाली वर्मा ने 36 रन देकर दो विकेट लिए। वहीं, श्री चरणी ने 48 रन देकर एक विकेट लिए। दो प्लेयर रन आउट हुईं।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को पहली बार कोई खिताबी मुकाबला जीता है। इससे पहले भी भारतीय टीम दो बार फाइनल में पहुंच चुकी थी, लेकिन दोनों ही बार हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत की अगुआई में यह पहला टाइटल है। मैच के दौरान उस समय धड़कनें तेज रही जब साउथ अफ्रीका की कप्तान ने लॉरा वोल्वार्ट अपनी टीम के लिए शानदार बैटिंग कर रही थीं। उन्होंने 98 गेंदों पर 101 रन बनाए। इसके अलावा कोई अन्य खिलाड़ी 50 रन के व्यक्तिगत स्कोर तक भी नहीं पहुंच सकीं।
भारतीय टीम को सलामी बल्लेबाजों स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने शानदार शुरूआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 17.4 ओवर में 104 रन की साझेदारी कर बड़े स्कोर नींव रखी। मंधाना पहले विकेट के रूप में 58 गेंद पर 45 रन की पारी खेलकर आउट हुईं। शेफाली ने जेमिमा रोड्रिग्स 24 के साथ दूसरे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी की। शेफाली 78 गेंद पर 2 छक्के और 7 चौकों की मदद से 87 रन बनाकर आउट हुईं। जेमिमा सिर्फ 24 रन ही जोड़ सकीं। दीप्ति शर्मा ने 58 गेंद पर 58 रन बनाए। राधा यादव 3 रन बनाकर नाबाद रहीं। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 29 गेंद पर 20 रन बनाए, अमनजोत कौर ने 14 गेंद पर 12, ऋचा घोष ने 24 गेंद पर 34 रन की पारी खेली।
वर्ल्ड कप 2025 की चैंपियन भारतीय क्रिकेट टीम को लगभग 40 करोड़ रुपए प्राइज मनी मिली है। वहीं उपविजेता रही दक्षिण अफ्रीकी टीम को लगभग 20 करोड़ रुपए की इनामी राशि मिली है। सेमीफाइनल में जाने वाली टीमों, यानी ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को 11.95 करोड़ रुपए मिले हैं। इस तरह भारतीय टीम पर खूब धन बरसा है।
भारतीय टीम की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है। ‘एक्स’ पर उन्होंने लिखा-‘आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में भारतीय टीम की शानदार जीत। फाइनल में उनका प्रदर्शन उच्च कौशल और आत्मविश्वास से भरा था। पूरे टूर्नामेंट में टीम ने असाधारण टीम-वर्क और दृढ़ता दिखाई। हमारी खिलाड़ियों को बधाई। यह ऐतिहासिक जीत भविष्य के चैंपियनों को खेलों में उतरने के लिए प्रेरित करेगी।’
पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी टीम को बधाई दी। उन्होंने लिखा-‘1983 ने पूरी एक पीढ़ी को बड़ा सपना देखने और उन सपनों को पूरा करने की प्रेरणा दी थी। आज हमारी महिला क्रिकेट टीम ने वाकई कुछ बेहद खास किया है। उन्होंने देशभर की अनगिनत युवा लड़कियों को प्रेरित किया है-ताकि वे भी बैट और गेंद उठाएं, मैदान पर उतरें और यह विश्वास करें कि एक दिन वे भी वह ट्रॉफी उठा सकती हैं। यह भारतीय महिला क्रिकेट की यात्रा का एक निर्णायक क्षण है। शानदार प्रदर्शन, टीम इंडिया! आपने पूरे देश को गर्व महसूस कराया है।’