Aakash Waghmare
2 Nov 2025
स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है। प्रोटीज के खिलाफ खेले गए मैच में टीम ने 52 रनों से जीत दर्ज कर आईसीसी का खिताब जीता है। भारत की लड़कियों ने आखिरकार 47 साल के लंबे इंतजार के बाद नया अध्याय लिखा है। 87 रन बनाने के बाद 2 अहम विकेट लेने वालीं 21 साल की शेफाली वर्मा प्लयेर ऑफ द फाइनल रहीं। DY पाटील स्टेडियम में साउथ अफ्रीका ने बॉलिंग चुनी। भारत ने 7 विकेट खोकर 298 रन बनाए। शेफाली ने 87, दीप्ति शर्मा ने 58, स्मृति मंधाना ने 45 और ऋचा घोष ने 34 रन बनाए। साउथ अफ्रीका से आयाबोंगा खाका ने 3 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सामने साउथ अफ्रीका टीम 246 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। कप्तान लौरा वोल्वार्ट ने लगातार दूसरा शतक लगाया, लेकिन टीम को जीत दिलाने से पहले ही आउट हो गईं। भारत से पार्ट टाइम ऑफ स्पिनर शेफाली वर्मा ने 2 विकेट लेकर मैच पलटा। वहीं दीप्ति शर्मा ने 5 विकेट लेकर टीम को जीत दिला दी।
स्टार ऑलराउंडर दीप्ती शर्मा ने इस मैच में पहले बल्ले से और फिर गेंद से पूरा पासा पलट दिया। भारतीय पारी में उन्होंने 58 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया, जिसकी बदौलत टीम बड़ा टोटल सेट कर पाई। वहीं अफ्रीकी कप्तान लौरा वॉलवार्ट एक समय तक अपनी टीम की जीत निश्चित कर रही थी। लेकिन दीप्ती ने अपनी अव्वल गेंदबाजी के दम पर साउथ अफ्रीका को घुटने टिका दिए। इस मैच में दीप्ती ने अपने 9.3 ओवर में 39 रन खर्च कर 4.11 की औसत से 5 विकेट लिए। दीप्ती शर्मा ने पूरे टूर्नामेंट में सबसे बेहतर गेंदबाजी भी की, इस श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' का अवॉर्ड दिया गया।
भारत : शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर।
दक्षिण अफ्रीका : लाउरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), ताजमिन ब्रिट्स, एनिक बॉश, सुने लूस, मारिजन कप, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), एनरी डर्कसन, क्लो ट्रॉयन, नादिन डि क्लार्क, आयाबोंगा खाका, एन म्लाबा।