Mithilesh Yadav
15 Oct 2025
सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों को एक बड़ी सफलता मिली। यहां कुल 27 सक्रिय माओवादियों ने मुख्यधारा में लौटने का फैसला करते हुए आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमर्पण करने वालों में 50 लाख रुपए तक के इनामी नक्सली भी शामिल हैं।
बता दें कि, इन नक्सलियों ने सुकमा जिला मुख्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों के सामने हथियार डाले और समाज की मुख्यधारा में शामिल होने की इच्छा व्यक्त की। आत्मसमर्पण करने वाले 27 नक्सलियों में 10 महिलाएं और 17 पुरुष माओवादी शामिल हैं। इनमें पीएलजीए बटालियन नंबर-एक के दो हार्डकोर सदस्य, एक सीपीआई (माओवादी) डिवीजन स्तर का कैडर और अन्य संगठनात्मक सदस्य थे।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह आत्मसमर्पण छत्तीसगढ़ नवसंकल्प आत्मसमर्पण नीति और नियत नेल्ला नार योजना के लगातार असर का नतीजा है। पुलिस के अनुसार, नक्सल संगठन में बढ़ती अव्यवस्था, आर्थिक शोषण और हिंसक गतिविधियों से असंतुष्ट होकर इन माओवादियों ने यह कदम उठाया। इन नक्सलियों पर अलग-अलग स्तर पर इनाम घोषित थे, जिनमें 10 लाख, आठ-आठ लाख और एक-एक लाख रुपए के इनामी भी शामिल हैं।
इस आत्मसमर्पण अभियान को सफल बनाने में जिला पुलिस बल, डीआरजी, एसटीएफ, इंटेलिजेंस शाखा और सीआरपीएफ की विभिन्न बटालियनों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आत्मसमर्पण करने वाले सभी कैडरों को सरकार की पुनर्वास नीति के तहत सुरक्षा और आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।