Naresh Bhagoria
29 Jan 2026
Naresh Bhagoria
29 Jan 2026
Naresh Bhagoria
29 Jan 2026
Shivani Gupta
29 Jan 2026
पटना। गृह मंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर हैं। वे भाजपा की नई उम्मीदवार मैथिली ठाकुर के लिए जनता से वोट की अपील कर रहे हैं। उन्होंने दरभंगा के अलीनगर में आयोजित चुनावी रैली को संबोधित किया। अमित शाह ने अपने संबोधन की शुरुआत मिथिला की धरती की स्वर कोकिला, स्वर्गीय शारदा सिन्हा को श्रद्धांजलि देकर की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिथिलावासियों को सम्मान देने का काम किया है। इसके तहत उन्होंने जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न और स्वर कोकिला स्व. शारदा सिन्हा को पद्म विभूषण से नवाजा।
वहीं, अमित शाह ने महागठबंधन पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लालू और सोनिया को मैं यह बताना चाहता हूं कि सीएम या पीएम की कोई सीट खाली नहीं है। देश और बिहार में सभी सीटें भरोसेमंद नेतृत्व के पास हैं। यहां पीएम मोदी हैं और वहां सीएम नीतीश कुमार। अमित शाह ने सवाल उठाया कि क्या लालू और राबड़ी ने बिहार के लिए कुछ किया? उन्होंने आरोप लगाया कि लालू-राबड़ी ने ‘लैंड फॉर जॉब’, बाढ़ राहत घोटला और कई अन्य मामलों में घोटाले किए। साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने 2004 से 2014 तक करीब 12 लाख करोड़ रुपये के घोटाले किए।
प्रधानमंत्री मोदी ने मिथिलावासियों का धन्यवाद देते हुए कहा कि पिछले चुनाव में आपने 10 में से 9 विधानसभा सीटें एनडीए को दी थीं। इस बार कोई भी सीट छोड़ना नहीं है, 10 में 10 सीटें एनडीए की झोली में डालनी हैं। उन्होंने कहा कि मिथिला की बेटी मैथिली ठाकुर को जीताना बहुत जरूरी है। प्रधानमंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की पार्टी को भी संदेश दिया कि अलीनगर से मिथिली ठाकुर ही विजयी होंगी और पूरे देश में मिथिला का मान बढ़ाएंगी।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हमारी सरकार ने पीएफआई के लोगों को जेल भेजा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश में आतंकवाद को कड़ी सजा देने की परंपरा बनाई है। अमित शाह ने बताया कि हाल ही में पटना के फुलवारीशरीफ में पीएफआई के लोग पहुंच गए थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार के समय पीएफआई बना, लेकिन उस पर कोई रोक नहीं लगी। वहीं, पीएम मोदी की सरकार ने पीएफआई पर बैन लगाया और उसके लोगों को जेल भेजा। अमित शाह ने सवाल उठाया कि अगर लालू या राहुल गांधी की सरकार बनती तो क्या पीएफआई के लोग जेल में रहते? उनका कहना था कि उनकी सरकार बनने पर पीएफआई के लोग तुरंत बाहर निकल जाते।
अमित शाह ने कहा कि भाजपा हमेशा युवाओं को राजनीति में मौका देती रही है। पीएम मोदी ने भी कहा कि पार्टी ने एक लाख युवाओं को पंच, सरपंच, विधायक और सांसद बनने का अवसर दिया है। अमित शाह ने कहा कि लालू यादव और कांग्रेस वाले अक्सर पूछते हैं कि भाजपा ने किसे टिकट दिया। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि 25 साल की मैथिली ठाकुर को बिना किसी राजनीतिक पृष्ठभूमि के भाजपा ने टिकट दिया। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या ऐसा राजद या कांग्रेस कर सकते हैं। अमित शाह ने यह भी कहा कि लालू अपने बेटे तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री और सोनिया गांधी अपने बेटे राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं। वहीं, केवल भाजपा ही परिवारवाद की राजनीति नहीं मानती और युवाओं को आगे आने का मौका देती है।