Aniruddh Singh
12 Dec 2025
मुंबई। भारतीय शेयर बाजार ने बुधवार को मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की और हल्के-फुल्के उतार-चढ़ाव के बीच दिन के दूसरे सत्र में भी तेजी को बरकरार रखा। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने एशियाई बाजारों में आई बढ़त का अनुसरण किया। निवेशकों की नजर अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीतिगत घोषणा पर टिकी हुई थी, लेकिन उससे पहले ही घरेलू बाजारों में सकारात्मक धारणा दिखाई दी। सेंसेक्स 340.36 अंक की बढ़त के साथ 84,968.52 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 113.40 अंक चढ़कर 26,049.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। क्षेत्रीय सूचकांकों में मिश्रित रुख देखने को मिला, हालांकि मेटल, ऊर्जा, निजी बैंकिंग और फार्मा सेक्टर में तेजी ने बाजार की भावना को मजबूत बनाए रखा। वहीं, ऑटो और कुछ निजी बैंकिंग शेयरों पर दबाव देखने को मिला। निवेशकों के बीच सतर्क आशावाद का माहौल दिखाई दे रहा है, जिससे मुनाफावसूली सीमित दायरे में रही है।
बीएसई पर सेंसेक्स 340.36 अंक बढ़कर 84,968.52 पर ट्रेड कर रहा है। जबकि बीएसई सेंसेक्स नेक्स्ट 50 में 785 अंकों की बड़ी छलांग लगाते हुए 87,073.39 तक पहुंचा है। बीएसई भारत 22 इंडेक्स में भी 0.81% की तेजी है। हालांकि, बैंकिंग इंडेक्स बीएसई बैंकएक्स में 342 अंकों की गिरावट दर्ज हुई, जिससे संकेत मिलता है कि निवेशक बैंकों में आंशिक मुनाफावसूली कर रहे हैं। सबसे अधिक लाभ पाने वाले शेयरों में ब्लूडार्ट 14.48% की उछाल के साथ 6,340 रुपए पर पहुंचा, जबकि अडाणी ग्रीन एनर्जी में 11.77% की तेजी दर्ज की गई। वीबीएल के शेयर में 9.38% की बढ़त रही और एबीआरईएल 7.8% बढ़कर 1,820 रुपए पर पहुंच गया। ग्रेफाइट निर्माता एचईजी के शेयर में भी 7.77% की मजबूती दर्ज की गई।
वहीं, गिरावट वाले शेयरों में आईआईएफएल कैपिटल्स 8.92% टूटकर 339.10 रुपए पर आ गया। कोहांस बायो, मोटिलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज, कार ट्रेड और नेटवेब टेक्नोलॉजीज जैसे शेयरों में 6–8% तक की गिरावट रही। बीएसई पर कुल 4,238 शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2,429 शेयरों में तेजी और 1,629 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 180 शेयरों कोई बदलाव नहीं दिखा। 167 शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्च स्तर पर जा पहुंचे, वहीं 70 शेयर 52-सप्ताह के निचले स्तर पर आ गए हैं। 182 शेयर अपर सर्किट में हैं, जबकि 149 में लोअर सर्किट लग गया है। एनएसई पर भी सकारात्मक रुझान देखने को मिला, जहां 3,138 शेयरों में कारोबार हो रहा है। इनमें से 1,935 शेयर बढ़त में हैं जबकि1,094 गिरावट में हैं। इस समय एनएसई का मार्केट कैप 468.54 लाख करोड़ रुपए या 5.31 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच गया है।