Naresh Bhagoria
21 Dec 2025
Garima Vishwakarma
20 Dec 2025
Garima Vishwakarma
20 Dec 2025
Garima Vishwakarma
20 Dec 2025
Garima Vishwakarma
20 Dec 2025
Garima Vishwakarma
20 Dec 2025
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान गुरुवार को आमिर खान की फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुए। प्रीमियर खत्म होने के बाद जब सलमान बाहर निकल रहे थे, तभी एक अंजान शख्स उनकी ओर तेजी से बढ़ने लगा।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि नीले ब्लेज़र में एक युवक सीढ़ियों के पास खड़ा होकर सलमान खान के आने का इंतज़ार कर रहा था। जैसे ही सलमान दरवाज़े की तरफ बढ़ते हैं, वो युवक अचानक उनके पास जाने की कोशिश करता है।
हालांकि, सलमान की मुस्तैद सिक्योरिटी टीम ने तुरंत हरकत में आते हुए उस शख्स को रोक लिया और अभिनेता के लिए रास्ता साफ किया। सलमान की नजर भी उस शख्स पर पड़ी, लेकिन बिना कोई प्रतिक्रिया दिए वो जुनैद से मिलते हुए वहां से रवाना हो गए।
गौरतलब है कि सलमान खान को पिछले कुछ समय से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से धमकियां मिल रही हैं। इसी कारण महाराष्ट्र सरकार ने उन्हें Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी हुई है।
इस सुरक्षा व्यवस्था के तहत 24 घंटे 11 जवान, जिनमें कमांडो और PSO भी शामिल हैं, सलमान के साथ रहते हैं। उनकी कार बुलेटप्रूफ है और उसके आगे-पीछे दो एस्कॉर्ट गाड़ियां भी चलती हैं।
हाल ही में सलमान के मुंबई स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग की घटना के बाद उनकी बिल्डिंग की सुरक्षा भी और बढ़ा दी गई है। बालकनी को बुलेटप्रूफ किया गया है और आसपास हाई-रेजोल्यूशन कैमरे लगाए गए हैं।
सलमान खान इन दिनों सख्त सुरक्षा घेरे में रहकर अपने सभी पब्लिक अपीयरेंस कर रहे हैं। स्क्रीनिंग की घटना एक बार फिर साबित करती है कि उनकी सुरक्षा में कोई ढील नहीं दी जा सकती।