Garima Vishwakarma
7 Dec 2025
Garima Vishwakarma
7 Dec 2025
Garima Vishwakarma
6 Dec 2025
Naresh Bhagoria
6 Dec 2025
Manisha Dhanwani
6 Dec 2025
मुंबई। मशहूर पार्श्व गायिका श्रेया घोषाल एक बार फिर चर्चा में हैं, इस बार अपने नए रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ के जरिए। श्रेया इस शो में जज की भूमिका निभा रही हैं, और अपने अनुभव, संगीत ज्ञान और सहज व्यक्तित्व से प्रतिभागियों को प्रेरित कर रही हैं। शो इस शनिवार से सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होने जा रहा है। हर सीजन की तरह इस बार भी देशभर से आए कलाकार अपनी गायकी का जलवा दिखाएंगे।
मीडिया बातचीत के दौरान श्रेया ने अपने संगीत जीवन से जुड़ी एक भावनात्मक ख्वाहिश साझा की। उन्होंने कहा, यदि मुझे किसी पुराने संगीत के दिग्गज के साथ काम करने का मौका मिलता, तो ऐसे बहुत से लोग हैं। लेकिन मेरे लिए सबसे बड़ी प्रेरणा लता मंगेशकर जी और आशा भोसले जी रही हैं। मैं उनकी बहुत बड़ी शिष्या और प्रशंसक हूं। श्रेया ने आगे कहा कि अगर उन्हें उस दौर में लता जी के साथ गाने या उन्हें लाइव परफॉर्म करते देखने का मौका मिलता, तो वह अपने आप को बेहद सौभाग्यशाली मानतीं।
अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए श्रेया ने कहा, अगर मैं सिर्फ दीवार पर बैठी एक मक्खी ही क्यों न होती, और लता जी को गाते हुए देखने या सुनने का मौका मिलता, तो मैं खुद को बहुत धन्य मानती। उनकी आवाज़, उनकी साधना और उनकी आत्मा हर संगीतकार के लिए प्रेरणा हैं। उन्होंने कहा कि उनके जीवन की सबसे बड़ी अधूरी ख्वाहिश यही है कि वह लता मंगेशकर जी के साथ एक गीत गा पातीं।
श्रेया घोषाल ने कहा कि लता जी और आशा जी के गीतों ने उनके संगीत की दिशा तय की। उन्होंने बचपन से ही इन दोनों महान गायिकाओं के सुरों से प्रेरणा ली और संगीत में अपनी एक अलग पहचान बनाई। श्रेया ने कहा कि वह आज भी जब कोई नया गाना रिकॉर्ड करती हैं, तो लता जी के गाए गीतों की गूंज उनके मन में रहती है।
‘इंडियन आइडल’ का नया सीजन शनिवार रात से शुरू होने जा रहा है। इस शो में देशभर से आए प्रतिभाशाली सिंगर्स अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे। श्रेया घोषाल के साथ इस बार जज पैनल में अन्य चर्चित कलाकार भी शामिल रहेंगे। संगीत प्रेमियों के लिए यह सीजन न केवल मनोरंजन का माध्यम होगा, बल्कि भावनाओं और प्रेरणा से भरपूर एक संगीतमय यात्रा भी साबित होगा।