Aakash Waghmare
27 Jan 2026
Manisha Dhanwani
27 Jan 2026
Manisha Dhanwani
27 Jan 2026
Garima Vishwakarma
25 Jan 2026
Manisha Dhanwani
25 Jan 2026
कीव। रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग ने एक बार फिर खतरनाक मोड़ ले लिया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के अनुसार, रूस ने शुक्रवार रात यूक्रेन के हवाई क्षेत्र में अब तक का सबसे बड़ा हमला किया। इस हमले में 537 हवाई हथियारों का प्रयोग किया गया, जिनमें 477 ड्रोन और 60 मिसाइलें शामिल थीं। इस भयावह हमले में यूक्रेन के एक F-16 फाइटर जेट पायलट मकस्यीम उस्तेमेंको की मौत हो गई।

यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बताया कि मृतक पायलट उस्तेमेंको ने रूस के 7 हवाई लक्ष्यों को मार गिराया था। वे रूसी हमले को नाकाम करने के लिए प्रयासरत थे, लेकिन एक घातक हमले की चपेट में आ गए। राष्ट्रपति ने उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और उनकी मौत की परिस्थितियों की जांच के आदेश दिए।
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दावा किया कि रूस ने मुख्य रूप से ईरान में बने शाहेद ड्रोन का इस्तेमाल किया। यूक्रेन की वायु सेना के अनुसार, 211 शाहेद ड्रोन्स और अन्य अनमैन्ड एरियल व्हीकल्स (UAV) को यूक्रेन के कई शहरों में दागा गया। यूक्रेन ने इनमें से 225 हथियारों को इलेक्ट्रॉनिक जामिंग सिस्टम के जरिए निष्क्रिय कर दिया, लेकिन फिर भी इनसे नागरिक क्षेत्रों को बड़ा नुकसान हुआ।
यूक्रेनी वायु सेना के प्रवक्ता यूरी इहनात ने कहा कि यह हमला पूरे देश को टारगेट करने वाला था, जिसमें पश्चिमी यूक्रेन भी शामिल था जो आमतौर पर अग्रिम मोर्चे से दूर माना जाता है।
इस हमले में 477 ड्रोन और 60 मिसाइलें शामिल थी, जिसमें 33 इस्कंदर क्रूज मिसाइल, 4 कालीबर क्रूज मिसाइल और एक इस्कंदर बैलिस्टिक मिसाइल थी।
यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, रूस के हमलों का प्रभाव देश के छह क्षेत्रों में देखने को मिला। चेर्कासी क्षेत्र में एक बच्चा और अन्य 5 लोग घायल हुए हैं। वहीं, खेरसॉन में एक व्यक्ति की मौत हुई। इसके साथ ही, आठ स्थानों पर मलबा गिरने की सूचना है। यूक्रेन की सेना हमले के बाद नागरिक ढांचों को हुए नुकसान का मूल्यांकन कर रही है।
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूस की आक्रामकता पर तीखा हमला करते हुए कहा, “पुतिन ने बहुत पहले ही यह तय कर लिया था कि वह दुनिया की शांति अपीलों को अनसुना करके युद्ध जारी रखेंगे। इस सप्ताह ही रूस ने 114 से ज्यादा मिसाइलें, 1,270 ड्रोन और करीब 1,100 ग्लाइड बम यूक्रेन पर दागे हैं। जब तक रूस के पास हमला करने की ताकत है, वह नहीं रुकेगा।”
उन्होंने वैश्विक समुदाय से अपील की कि रूस पर और दबाव बनाया जाए ताकि यह युद्ध रोका जा सके।