Manisha Dhanwani
27 Jan 2026
यूरोपीय संघ के ऑटोमोबाइल बाजार में दिसंबर के महीने में एक ऐतिहासिक बदलाव दर्ज किया गया। पहली बार पूरी तरह इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री पेट्रोल गाड़ियों से आगे निकल गई। यह बदलाव ऐसे वक्त पर सामने आया है, जब यूरोपीय नीति निर्माता उत्सर्जन से जुड़े नियमों में कुछ राहत देने पर मंथन कर रहे हैं।
यूरोपीय ऑटो लॉबी ACEA के आंकड़ों के मुताबिक, इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहनों की बढ़ती लोकप्रियता ने बाजार का रुख बदल दिया है। हालांकि, ईवी सेगमेंट के विस्तार के साथ ही पारंपरिक कार कंपनियों और नई इलेक्ट्रिक वाहन निर्माताओं के बीच प्रतिस्पर्धा और तीखी हो गई है।
आंकड़े बताते हैं कि दिसंबर में अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला को झटका लगा है। कंपनी की रजिस्ट्रेशन संख्या में 20.2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इसके उलट, चीन की BYD ने शानदार प्रदर्शन किया और उसकी रजिस्ट्रेशन में 229.7 प्रतिशत की जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई। जिससे ये कड़ा मुकाबला दे रही है।
यूरोप की दिग्गज कंपनियों में फॉक्सवैगन ने 10.2 प्रतिशत और स्टेलैंटिस ने 4.5 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की, जबकि रेनो की बिक्री में 2.2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई।
यूरोप में कुल कार बिक्री का आंकड़ा भी लगातार छठे महीने साल-दर-साल बढ़ता रहा। दिसंबर में ईयू, ब्रिटेन और EFTA देशों में कुल करीब 12 लाख कारें बिकीं, जो पिछले साल की तुलना में 7.6 प्रतिशत अधिक है। पूरे 2025 के दौरान यूरोप में कुल 1.33 करोड़ कारों का पंजीकरण हुआ, जो बीते पांच वर्षों का सबसे ऊंचा स्तर है। हालांकि, इसके बावजूद बिक्री का यह आंकड़ा अभी भी कोरोना महामारी से पहले के स्तर को पूरी तरह नहीं छू पाया है।
दिसंबर 2025 में यूरोपीय संघ के ऑटो बाजार में इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहनों का दबदबा साफ नजर आया। बैटरी इलेक्ट्रिक, प्लग-इन हाइब्रिड और हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कारों की संयुक्त हिस्सेदारी कुल रजिस्ट्रेशन का 67 प्रतिशत तक पहुंच गई। एक साल पहले दिसंबर 2024 में यह आंकड़ा 57.8 प्रतिशत था।
दूसरी ओर सबसे तेज बढ़त पूरी तरह बैटरी इलेक्ट्रिक कारों में देखने को मिली, जिनकी बिक्री में 51 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया। वहीं प्लग-इन हाइब्रिड कारों की बिक्री 36.7 प्रतिशत बढ़ी, जबकि हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कारों में भी 5.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। यह रुझान साफ संकेत देता है कि यूरोप में उपभोक्ता तेजी से इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की ओर बढ़ रहे हैं।