Hindi News, Latest & Breaking News in Hindi | People's Update

People's Update

Loading...

PlayBreaking News

राम नवमी विशेष : मप्र में होगा भव्य दीपोत्सव, राजस्थान में ड्रोन से मॉनिटरिंग, तो अयोध्या में पहुंचेंगे 20 लाख श्रद्धालु

भारत के कई राज्यों में राम नवमी पर भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम और भव्य रूप से मनाया जाएगा। इसको लेकर तैयारियों जोर-शोर से चल रही है। वहीं मध्य प्रदेश के ओरछा और चित्रकूट में दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा। तो राजस्थान में राम नवमी की शोभायात्रा को लेकर प्रशासन चाक चौबंद व्यवस्था में जुटा हुआ है। इस बार ड्रोन की सहायता से शोभायात्रा की मॉनिटरिंग की जाएगी। तो इधर, अयोध्या में रामलला को 56 भोग लगाया जाएगा। जिसमें 20 लाख श्रद्धालु शामिल होंगे। इस बार कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया जाएगा। ये भी पढ़ें: क्यों मनाई जाती है महाष्टमी ? क्या है इसका महत्व, जानें शुभ मुहूर्त और पूजन विधि [caption id="attachment_25739" align="aligncenter" width="800"] राजस्थान में राम नवमी पर ड्रोन से की जाएगी शोभायात्रा की निगरानी।[/caption]

राजस्थान में ड्रोन से होगी शोभायात्रा की निगरानी

राजस्थान में राम नवमी की शोभायात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से चाक चौबंद व्यवस्था में जुटा हुआ है। राम नवमी के पहले ड्रोन की सहायता से शोभायात्रा निकलने वाले रूट की छतों की सर्च की जा रही है। बता दें कि राजस्थान के करौली में हिंदू नववर्ष के दौरान हुई पत्थरबाजी और आगजनी की घटना के बाद सरकार ने आगामी शोभायात्रा को लेकर प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी है। वहीं पुलिस प्रशासन ने भी चप्पे-चप्पे पर तैनाती के साथ रूट मार्च किया जा रहा है। इसके साथ ही क्षेत्र की निगरानी के लिए ड्रोन की सहायता से मॉनिटरिंग की जा रही है। रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान आरएसी की बटालियन, क्यूआरटी टीम, सभी पुलिस थानो के को लगाया गया है। जोधपुर शहर में रामनवमी पर 8 से 10 ड्रोन लगातार शोभायात्रा की हर परिस्थिति पर नजर बनाए रखेंगे। अभी दो ड्रोन से रूट की मॉनिटरिंग की जा रही है। [caption id="attachment_25740" align="aligncenter" width="800"] राम नवमी पर दीपों से जगमगाएगी ओरछा नगरी।[/caption]

दीपदान से जगमगाएगी राजा राम की नगरी ओरछा

राम नवमी पर भगवान राम के जन्मोत्सव को मध्य प्रदेश सरकार ने भव्य रूप में मनाने का निर्णय लिया है। रविवार को राम जन्मोत्सव के मौके पर मध्य प्रदेश की अयोध्या यानि की ओरछा और चित्रकूट में जनभागीदारी से दीपदान किया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ओरछा और चित्रकूट को दीपों से जगमगाने के लिए नागरिकों से दीपोत्सव कार्यक्रम में जनभागीदारी करने के लिए आमंत्रित किया है। वहीं प्रदेश के तमाम राम मंदिरों में रामनवमी पर्व का भव्य आयोजन किया जा रहा है। रामनवमी पर होने वाले दीपोत्सव कार्यक्रम की सभी तैयारियां भी पूर्ण कर ली गई हैं। राज्य सरकार ने सुनिश्चित किया है कि रामनवमी पर चित्रकूट और ओरछा का दृश्य भव्य और दिव्य लगे, इसके साथ ही उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश दोनों ही प्रदेशों के चित्रकूट की भव्यता में कोई अंतर न हो। [caption id="attachment_25741" align="aligncenter" width="800"] जन्मोत्सव पर अयोध्या में पहुंचेंगे 20 लाख श्रद्धालु।[/caption]

अयोध्या में रामलला को लगेगा 56 भोग

2 साल के बाद इस बार अयोध्या में रामलला के जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाया जाएगा। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ के दोबारा सीएम बनने पर अब राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट राम जन्मोत्सव को पूरी भव्यता के साथ मनाने की तैयारी में है। इसके लिए तैयारियां जोर-शोर से पूरी की जा रही है। बता दें कि इस कार्यक्रम में करीब 20 लाख श्रद्धालु शामिल होने वाले हैं। इसके साथ ही जो लोग मंदिर नहीं पहुंच पाएंगे। वो घर बैठे ही रामलला के दर्शन लाइव प्रसारण के जरिए देख सकते हैं। इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने बताया कि, इस दिन रामलला अपने भाइयों के साथ अभिषेक कर पीले रंग के वस्त्र पहनेंगे। साथ ही रामलला मंदिर मे 56 भोग चढ़ाया जाएगा। ये भी पढ़ें – Hindu New Year 2022 : कैसे हुई दुनिया के सबसे प्राचीन धर्म के नववर्ष की शुरुआत, जानें इसका इतिहास
Mithilesh Yadav
By Mithilesh Yadav

वर्तमान में पीपुल्स समाचार के डिजिटल विंग यानी 'पीपुल्स अपडेट' में बतौर सीनियर सब-एडिटर कार्यरत हूं।...Read More

नई दिल्ली
--°
बारिश: -- mmह्यूमिडिटी: --%हवा: --
Source:AccuWeather
icon

Latest Posts