Aakash Waghmare
21 Dec 2025
डिब्रूगढ़। असम दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिब्रूगढ़ में ब्राउनफील्ड अमोनिया-यूरिया प्लांट (Dibrugarh Urea Plant) का उद्घाटन किया। जिसकी सालाना उत्पादन क्षमता 12.7 लाख मीट्रिक टन होगी। यह यूनिट 2030 तक चालू हो जाएगी। पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, पहले किसानों को यूरिया के लिए लंबी लाइनों में लगना पड़ता था और पुलिस की लाठियां सहनी पड़ती थीं, लेकिन अब डिब्रूगढ़ का यह प्लांट किसानों की जरूरतों को पूरा करेगा।
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर अवैध घुसपैठियों को संरक्षण देने और वोटर लिस्ट के शुद्धिकरण का विरोध करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस देश विरोधी सोच को बढ़ा रही है। भूपेन दा को भारत रत्न देने पर कांग्रेस ने खुलकर विरोध किया। कांग्रेस ने पूर्वोत्तर के विकास में बाधा डाली और किसानों के हितों की अनदेखी की।
पीएम मोदी ने कहा कि, मैं तो चायवाला हूं, मैं नहीं करूंगा तो कौन करेगा। भाजपा असम की पहचान और सम्मान की रक्षा के लिए फौलाद बनकर खड़ी है।
डिब्रूगढ़ में स्थापित यह Dibrugarh Urea Plant लगभग 11,000 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है और इसका संचालन 2030 में शुरू होगा। पीएम मोदी ने कहा कि, इससे किसानों को सस्ता यूरिया मिलेगा, लॉजिस्टिक्स लागत कम होगी और हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
पीएम मोदी ने ब्रह्मपुत्र नदी पर 25 बच्चों के साथ परीक्षा पे चर्चा की और उन्हें पढ़ाई-लिखाई और करियर के महत्व पर मार्गदर्शन दिया। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए।
यह भी पढ़ें: असम में बोले PM Modi- कांग्रेस ने की गलतियां, हमारी डबल इंजन की सरकार सुधार रही
पीएम मोदी ने असम आंदोलन के शहीद स्मारक पर जाकर 1985 के आंदोलन में शहीद हुए खरगेश्वर तालुकदार और अन्य 860 शहीदों को श्रद्धांजलि दी। 170 करोड़ रुपए की लागत से बने इस स्मारक में ऑडिटोरियम, प्रेयर रूम, साउंड एंड लाइट शो और साइकिल ट्रैक जैसी आधुनिक सुविधाएं हैं।
गुवाहाटी में पीएम मोदी ने 5,000 करोड़ की लागत वाले गोपीनाथ बोरदोलोई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया। नए टर्मिनल में 1.4 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र में पूर्वोत्तर के 140 मीट्रिक टन बांस और काजीरंगा से प्रेरित गैंडे की डिजाइन लगाई गई है।