Aakash Waghmare
21 Dec 2025
डिब्रूगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने रविवार को डिब्रूगढ़ में खाद कारखाने का शिलान्यास किया। यहां उन्होंने एक आमसभा को भी संबोधित किया। उन्होंने असम के विकास, किसानों के कल्याण और केंद्र सरकार की नीतियों पर विस्तार से बात की। पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि असम में तेजी से हो रहा औद्योगीकरण और बेहतर कनेक्टिविटी राज्य के युवाओं को बड़े सपने देखने और उन्हें साकार करने का अवसर दे रही है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि आज डबल इंजन की भाजपा सरकार कांग्रेस द्वारा वर्षों तक पैदा की गई समस्याओं का समाधान कर रही है। उन्होंने कहा कि असम ही नहीं, बल्कि देश के कई हिस्सों में कांग्रेस शासन के दौरान खाद की कई फैक्ट्रियां बंद हो गई थीं, जिससे किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि पहले यूरिया के लिए किसानों को लंबी लाइनों में खड़ा होना पड़ता था और पुलिस किसानों पर लाठी बरसाती थी। उन्होंने कहा आज हमारी डबल इंजन की सरकार कांग्रेस द्वारा पैदा की गई समस्याओं का समाधान भी कर रही है।
उन्होंने कहा भाजपा सरकार किसानों के साथ बीज से बाजार तक मजबूती से खड़ी है। सरकार खेती से जुड़े कामों के लिए सीधे किसानों के खातों में आर्थिक सहायता पहुंचा रही है, ताकि उन्हें कर्ज के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े। उन्होंने बताया कि अब तक पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत लगभग 4 लाख करोड़ रुपये किसानों के खातों में भेजे जा चुके हैं।
अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर देश विरोधी सोच को बढ़ावा देने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल वोटबैंक की राजनीति करती है और असम की जमीन व जंगलों पर अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों को बसाने की मानसिकता रखती है। कांग्रेस को न तो असम की संस्कृति की चिंता है और न ही यहां के लोगों की पहचान की। प्रधानमंत्री ने विश्वास जताया कि इन प्रयासों से असम और देश के किसानों का भविष्य और अधिक सशक्त बनेगा।