Mithilesh Yadav
18 Nov 2025
टेक डेस्क। स्मार्टफोन आज हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। लेकिन अगर इसे सही तरीके से न चलाया जाए तो यह खतरे का कारण भी बन सकता है। कई बार स्मार्टफोन में धमाका होने से लोगों को चोटें लगी हैं या यूजर्स की जान भी चली गई है। इसलिए जरूरी है कि हम कुछ गलतियों से बचें ताकि फोन सुरक्षित रहे।
स्मार्टफोन में लिथियम-आयन बैटरी होती है। यह बैटरी तभी सही रहती है जब उसका कैमिकल बैलेंस ठीक हो। लेकिन अगर बैटरी ज्यादा गर्म हो जाए, खुद खराब हो जाए या उसमें छेड़छाड़ की जाए तो यह फट सकती है।
फोन की बैटरी ज्यादा गर्म हो जाए तो वह फट सकती है। इसलिए इन बातों का ध्यान रखे। फोन को तेज धूप या गर्म जगह पर चार्ज न करें। चार्जिंग पर लगे फोन से बात न करें। इससे बैटरी जल्दी गर्म होती है। फोन को रातभर चार्ज पर न छोड़ें। जरूरत से ज्यादा चार्जिंग से बैटरी खराब हो सकती है।
फोन गिरने से उसका प्रोटेक्टिव केस टूट सकता है या बैटरी के हिस्से पर असर पड़ सकता है। बार-बार गिरने से बैटरी फटने का खतरा बढ़ जाता है। फोन को संभालकर रखें। अगर फोन गिर जाए तो तुरंत चेक करें। बैटरी में छेड़छाड़ न करें।
कई लोग पैसे बचाने के लिए सस्ते चार्जर खरीद लेते हैं। लेकिन यह आपके फोन की बैटरी को नुकसान पहुंचा सकता है। हमेशा ब्रांडेड और सही वोल्टेज वाले चार्जर का इस्तेमाल करें। ज्यादा ताकत वाले चार्जर से फोन को चार्ज करने से बचें। खराब चार्जर से बैटरी जल्दी खराब होकर फट सकती है।