People's Reporter
11 Nov 2025
टेक डेस्क। यामाहा मोटर इंडिया ने आखिरकार अपनी नई Yamaha XSR155 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह बाइक उन राइडर्स के लिए बेहतरीन विकल्प है जो क्लासिक रेट्रो लुक के साथ-साथ आधुनिक तकनीक और दमदार इंजन का मिश्रण चाहते हैं। इसे नियो-रेट्रो कैटेगरी में उतारा गया है।
बता दें कि, Yamaha XSR155 में 155cc का लिक्विड-कूल्ड, 4-वॉल्व इंजन का इस्तेमाल किया गया है। जो R15 और MT-15 में भी मिलता है। यह इंजन 18.4 PS की अधिकतम हॉर्स पावर और 14.2 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। जो इसे एक दमदार इंजन बनाता है। वहीं इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स और असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ जोड़ा गया है, जो राइड को स्मूथ और रेस्पॉन्सिव बनाता है।

बाइक XSR155 का डिजाइन ग्लोबल XSR सीरीज से प्रेरित है। जिसमें क्लासिक और मॉडर्न स्टाइल का परफेक्ट ब्लेंड देखने को मिलता है। इसमें एक गोलाकार LED हेडलाइट, टियरड्रॉप-आकार का फ्यूल टैंक और एक फ्लैट सिंगल-पीस सीट शामिल है।वहीं, रेट्रो लुक के बावजूद, यह आधुनिक फीचर्स से लैस है। ब्रेकिंग के लिए डुअल-चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) दिया गया है। बेहतर सस्पेंशन के लिए इसमें USD (अपसाइड-डाउन) फ्रंट फोर्क्स और मोनोशॉक रियर सस्पेंशन मौजूद है।
यामाहा XSR155 आधुनिक तकनीक से लैस है। जिसमें डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल है जो रेट्रो फील को बनाए रखता है। बाइक के इंजन में VVA (वेरिएबल वाल्व एक्चुएशन) तकनीक दी गई है। जबकि Y-Connect (स्मार्टफोन ब्लूटूथ कनेक्टिविटी) और ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम जैसे फीचर्स इसे और भी एडवांस बनाते हैं। यह मोटरसाइकिल चार आकर्षक कलर ऑप्शन में मेटैलिक ग्रे, ग्रेइश ग्रीन मेटैलिक, मेटैलिक ब्लू और विविड रेड में उपलब्ध है।

बता दें कि, यामाहा XSR155 की एक्स-शोरूम कीमत 1.49 लाख रखी गई है। यह कीमत इसे यामाहा की ही पावरफुल बाइक R15 V4 से सस्ता विकल्प बनाती है। वहीं,यामाहा ने स्पष्ट किया है कि XSR155 के लॉन्च के बावजूद, उसकी मौजूदा रेट्रो बाइक FZ-X की बिक्री जारी रहेगी, जिससे ग्राहकों को बाजार में रेट्रो बाइक के और अधिक विकल्प मिलेंगे।