जबलपुरमध्य प्रदेश

Shahdol News : कोहरे के कारण यात्री बस और टैरेक्स में टक्कर, आधा दर्जन यात्री घायल; बस के उड़े परखच्चे

शहडोल। प्रदेशभर में कड़ाके की ठंड पड़ रहीं है। अधिकांश जिलों में घना कोहरा छाया होने की वजह से कुछ भी साफ नजर नहीं आ रहा है। घने कोहरे के कारण शहडोल जिले में यात्री बस हादसे का शिकार हो गई। शहडोल-अनूपपुर रोड पर मंगलवार तड़के यात्रियों से भरी बस और लोडर टैरेक्स में भिंड़त हो गई। हादसो में आधा दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

वहीं दुर्घटना होने का कारण घना कोहरा बताया जा रहा है। घना कोहरे होने के कारण दोनों वाहन चालक काफी नजदीक आने के बावजूद भी एक-दूसरे वाहन को देख नहीं पाए और आपस में टक्कर हो गई।

दोनों वाहनों में आमने-सामने हुई टक्कर

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, प्रयाग ट्रेवल्स की बस क्रमांक MP 17 P 0628 मंगलवार को बनारस से शहडोल होते हुए अनूपपुर जिले के राजनगर जा रही थी। इस दौरान दूसरी ओर रेलवे के कार्य में लगा टैरेक्स आ रहा था। अमलाई थाना क्षेत्र के ईंट भट्ठे के करीब दोनों वाहनों में आमने-सामने से टक्कर हो गई। सूचना मिलते ही अमलाई पुलिस भी मौके पर पहुंची। इस मामले को पुलिस ने जांच में लिया है।

गौरतलब है कि पिछले 2 दिनों से जिले में घना कोहरा छाया हुआ है। साथ ही शीत लहर का प्रकोप भी जारी है। जिल में सुबह से लेकर दोपहर बाद तक धुंध छाई रहती है, जिससे कारण वाहन हादसे का शिकार हो रहे हैं।

ट्रेनों की रफ्तार पर भी कोहरे का असर

इधर, कोहरे का असर ट्रेनों के संचालन पर भी पड़ रहा है। कटनी-बिलासपुर रूट से होकर जाने वाली अधिकतर ट्रेने अपने निर्धारित से देरी पर चल रही है। मंगलवार को उत्कल एक्सप्रेस जहां अपने तय समय से साढ़े तीन घंटे विलंब से शहडोल पहुंची। वहीं अन्य ट्रेनें भी कोहरे के कारण लेट से चल रही हैं।

ये भी पढ़ें: Sagar News : ​​​​​​​रीवा से इंदौर जा रही स्लीपर बस पलटी, घने कोहरे के कारण हुआ हादसा, तीन दर्जन से ज्यादा यात्री घायल

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button