भोपालमध्य प्रदेश

Sagar News : ​​​​​​​रीवा से इंदौर जा रही स्लीपर बस पलटी, घने कोहरे के कारण हुआ हादसा, तीन दर्जन से ज्यादा यात्री घायल

सागर। मध्य प्रदेश में आए दिन यात्री बस हादसों का शिकार हो रही है। इसी बीच सागर जिले के सानौधा थाना क्षेत्र में घने कोहरे के कारण एक स्लीपर बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद अंधेरे में यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। ये दुर्घटना सागर-दमोह मार्ग पर रविवार-सोमवार की दरमियानी रात करीब 3.30 बजे हुआ है।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। साथ ही घायलों को एंबुलेंस और पुलिस वाहन से अस्पताल भेजा गया। हादसे में 18 से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं। जबकि, 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

बस में सवार थे 30 से ज्यादा यात्री

जानकारी के मुताबिक, स्लीपर बस क्रमांक MP 19 P 7787 रीवा से यात्रियों को लेकर इंदौर जा रही थी। इस बीच रात करीब 3.30 बजे सानौधा थाना क्षेत्र में सागर-दमोह सड़क मार्ग पर स्थित रगोली गांव के पास पहुंची। यहां अन्य वाहन की क्रासिंग और घना कोहरे के चलते बस बेकाबू होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया। बस में 30 से ज्यादा यात्री सवार थे।

बस ड्राइवर पर प्रकरण दर्ज

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बस में फंसे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद घायलों को पुलिस वाहनों और एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भेजा गया। इधर, सानौधा थाना पुलिस का कहना है कि घना कोहरा होने के कारण बस पलटी है। इस हादसे में तीन दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए हैं। पुलिस ने बस ड्राइवर के खिलाफ प्रकरण दर्ज उसकी तलाश शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: Harda News : नदी में गिरा लोहे से भरा ट्रक, ड्राइवर की मौत; रेस्क्यू कर बाहर निकाला शव

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button