Garima Vishwakarma
19 Nov 2025
एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा के घर बीते दिनों खुशियों ने दस्तक दी थी और अब इन खुशियों में एक नया पड़ाव जुड़ गया है। कपल ने अपने बेटे के जन्म के ठीक एक महीने बाद उसकी पहली फैमिली फोटो अपने फैंस के साथ साझा की। इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई इस फोटो में कपल अपने प्यारे बेटे को प्यार से थामे दिखाई दे रहे हैं। लेकिन फोटो से ज्यादा चर्चा बेटे के नाम की हो रही हैं।
कपल ने पोस्ट में लिखा कि- जलस्य रूपम्, प्रेमस्य स्वरूपम्-तत्र एव नीर साथ ही इसका अर्थ भी बताया। ‘नीर’ उनके लिए पवित्रता, शांति और प्रेम का प्रतीक है। दोनों का कहना है कि इसी नाम में उन्हें अपने बेटे की मासूम मुस्कान और जीवन का असली अर्थ महसूस होता है। उन्होंने बताया कि इस नाम को चुनने में उन्हें एक अजीब-सा सुकून मिला, जैसे यह नाम उनके बेटे पर बिल्कुल फिट बैठता हो।
[instagram-post link="https://www.instagram.com/p/DROjJOWE2MZ/?utm_source=ig_embed&ig_rid=b1c35c47-01c5-4991-afcd-3890726c5c66"]
पोस्ट सामने आते ही सोशल मीडिया पर बधाइयों की भरमार हो गई। फैंस दिल वाले इमोजी से लेकर इमोशनल कमेंट कर रहे है। कई यूजर्स ने लिखा कि आजकल जहां मॉडर्न और अजीब नाम रखने का चलन है, वहीं ‘नीर’ जैसा सरल नाम सुनकर दिल खुश हो गया।
आपको बता दें कि हाल ही में अपने बेटे के जन्म की खबर देते समय भी कपल ने बेहद प्यारा संदेश लिखा था कि वो आ गया… हमारा बेबी बॉय। पहले हम दोनों थे, अब हम पूरा परिवार हैं।अब, एक महीने बाद जारी की गई यह फैमिली तस्वीर और बेटे के नाम का अर्थ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।