Shivani Gupta
19 Dec 2025
पाकिस्तान में सोमवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। 4.7 तीव्रता वाले इस भूकंप से कई इलाकों में लोगों में डर फैल गया। कुछ घरों को नुकसान पहुंचा है, हालांकि अब तक किसी जनहानि की खबर नहीं है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के मुताबिक, पाकिस्तान में सोमवार सुबह 11:12 बजे भूकंप आया जिसकी तीव्रता 4.7 थी। इसकी गहराई मात्र 10 किलोमीटर थी, जिससे झटके तेज महसूस किए गए।
NCS के अनुसार, भूकंप का केंद्र अक्षांश 30.51 N और देशांतर 70.41 E पर था। विशेषज्ञों ने बताया कि इतने कम गहराई वाले भूकंप ज्यादा खतरनाक होते हैं क्योंकि उनकी तरंगें सतह तक सीधे पहुंचती हैं और नुकसान ज्यादा होता है।
भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए। कई इलाकों में इमारतों में दरारें पड़ने और कुछ घरों के हिस्से टूटने की खबरें आई हैं।
बीते शनिवार और रविवार को भी पाकिस्तान में 4.0 तीव्रता के भूकंप दर्ज किए गए थे। लगातार आ रहे इन झटकों से लोगों में डर का माहौल है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह क्षेत्र इस समय भूकंपीय रूप से काफी सक्रिय है और भविष्य में भी झटके महसूस किए जा सकते हैं।
पाकिस्तान का बड़ा हिस्सा भूकंपीय जोन में
पाकिस्तान की भौगोलिक स्थिति इसे भूकंप के लिए संवेदनशील बनाती है। बलोचिस्तान, खैबर पख्तूनख्वा और गिलगिट-बल्तिस्तान क्षेत्र यूरेशियन पट्टी के किनारे पर हैं, जबकि सिंध और पंजाब भारतीय टेक्टोनिक प्लेट के हिस्से हैं। इन दोनों प्लेटों के टकराव से अक्सर भूकंप आते रहते हैं। इतिहास में भी पाकिस्तान को कई बड़े भूकंपों का सामना करना पड़ा है, जिनमें 1945 में बलोचिस्तान का 8.1 तीव्रता वाला भूकंप सबसे विनाशकारी था।
प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और आफ्टरशॉक की आशंका को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा उपाय अपनाने की अपील की है। भूकंप वैज्ञानिक लगातार इस क्षेत्र की निगरानी कर रहे हैं और चेतावनी दे रहे हैं कि पाकिस्तान में ऐसे भूकंप भविष्य में भी आते रह सकते हैं।