
अमेरिका में एक बार फिर गोलीबारी की घटना सामने आई है। लुइसियाना राज्य के न्यू आरलियन्स में एक हाई स्कूल स्नातक समारोह के दौरान गोलीबारी हुई। इसमें एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि इस आयोजन स्थल का इस्तेमाल कई हाई स्कूलों द्वारा स्नातक समारोहों के लिए किया जाता है।
पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया
अमेरिकी मीडिया ने पुलिस के हवाले से बताया कि लुइसियाना के न्यू ऑरलियन्स में एक हाई स्कूल में स्नातक समारोह के दौरान स्कूल के बाहर तीन लोगों को गोली मार दी गई। गोलीबारी की घटना दीक्षांत समारोह केंद्र के बाहर एक पार्किंग स्थल में हुई। इस मामले में पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया है।
ये भी पढ़ें- अजब संयोग : सिंगर मूसेवाला के गुरु की भी ऐसे ही हुई थी हत्या, इस अमेरिकी रैपर को मानते थे गुरु
क्यों की गई गोलीबारी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मॉरिस जेफ हाई स्कूल में स्नातक समारोह के बाद जेवियर विश्वविद्यालय की पार्किंग में किसी बात को लेकर दो लोगों में कहासुनी हो गई, जिसके बाद आरोपी व्यक्ति ने गोलीबारी कर दी। बता दें कि, हाल ही में यहां के टेक्सास में स्कूल में गोलीबारी हुई थी, जिसमें 21 लोगों की मौत हो गई थी।
ये भी पढ़ें- Texas School Shooting: अमेरिका में बच्चों का कत्लेआम, छात्र ने स्कूल में की फायरिंग; 18 बच्चों समेत 21 की मौत
इस साल 30 स्कूलों में हो चुकी है गोलीबारी
अमेरिकी मीडिया के मुताबिक साल 2022 में अब तक 30 स्कूलों में गोलीबारी की घटना हो चुकी है। इसके चलते अब तक 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।