Mithilesh Yadav
4 Nov 2025
Mithilesh Yadav
4 Nov 2025
Aakash Waghmare
4 Nov 2025
Mithilesh Yadav
4 Nov 2025
मध्य प्रदेश में इस समय बारिश का मजबूत सिस्टम कमजोर हो गया है। 27 अगस्त को प्रदेश के किसी भी जिले में भारी बारिश का अलर्ट नहीं है। ज्यादातर जिलों में केवल हल्की बारिश और बूंदाबांदी देखने को मिलेगी। मौसम विभाग के मुताबिक 28 अगस्त से एक नया सिस्टम एक्टिव होगा, जिससे प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में फिर से तेज बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा।
मौसम विभाग के अनुसार, बीते दिनों प्रदेश से एक मानसून टर्फ गुजर रही थी। इसी वजह से कई जिलों में हल्की बारिश हुई। 27 अगस्त को यह टर्फ प्रदेश से दूर चली जाएगी, जिससे भारी बारिश की संभावना नहीं है। हालांकि, 28 अगस्त से सिस्टम स्ट्रॉन्ग होगा और दक्षिणी जिलों में तेज बारिश की स्थिति बनेगी।
मौसम विभाग ने 28, 29 और 30 अगस्त को प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इससे कई जिलों में नदी-नाले उफान पर आ सकते हैं और जनजीवन प्रभावित हो सकता है।
26 अगस्त को रतलाम और मंदसौर समेत कई जिलों में तेज बारिश हुई। रतलाम में चौराहों पर पानी भर गया। मंदसौर में शिवना नदी उफान पर आ गई। जबलपुर के बरगी डैम के 9 गेट खोले गए। नर्मदापुरम के तवा बांध के 3 गेट खुले रहे। रतलाम में करीब 1.25 इंच बारिश दर्ज की गई। वहीं नर्मदापुरम, उज्जैन, दमोह, खजुराहो, नौगांव और उमरिया में हल्की बारिश हुई।
इस सीजन में सबसे कम बारिश इंदौर संभाग के जिलों में हुई है। इंदौर में अब तक 16.3 इंच, बुरहानपुर में 18.7 इंच खंडवा में 19 इंच तो वहीं खरगोन और बड़वानी में 19.8 इंच बारिश दर्ज की गई।