Shivani Gupta
20 Oct 2025
भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक के बाद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने विस्तृत प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार की प्रमुख योजनाओं, उपलब्धियों और भविष्य की दिशा पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश और देश में नई पीढ़ी के लिए रोजगार, उद्योग, शिक्षा और कल्याण के क्षेत्र में बड़े बदलाव किए जा रहे हैं।
कैबिनेट में जहां *रोजगार सृजन, टेक्सटाइल हब, शिक्षा सुधार, स्वास्थ्य सेवाओं और पूंजीगत व्यय पर चर्चा हुई, वहीं विजयवर्गीय ने विपक्ष द्वारा लगाए गए वोट चोरी के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए राहुल गांधी और उमंग सिंघार पर भी जमकर निशाना साधा।
मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि प्रधानमंत्री की नई योजना के तहत फ्रेश युवाओं को सीधे रोजगार से जोड़ने के लिए 1 लाख करोड़ रुपए की योजना लागू की जा रही है। 3.5 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य तय किया गया है। योजना के तहत 15,000 रुपए प्रतिव्यक्ति सरकार देगी, जिससे नए उद्योगों को प्रशिक्षित मानव संसाधन मिलेगा।
कैबिनेट में नई पीढ़ी के जीएसटी रिफॉर्म की भी चर्चा हुई। मंत्री ने बताया कि सरकार अब GST की व्यापक समीक्षा कर रही है, जिससे मध्यम वर्ग को आर्थिक राहत देने के उपाय लागू किए जाएंगे।
विजयवर्गीय ने फेडरेशन ऑफ एक्सपोर्ट इंडस्ट्री की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि 66 हजार करोड़ रुपए का निर्यात हुआ है, जो पिछले वर्षों की तुलना में 6% अधिक है। मध्यप्रदेश अब राष्ट्रीय निर्यात रैंकिंग में 15वें से 11वें स्थान पर आ गया है। पूंजीगत व्यय के मामले में देश के टॉप 3 राज्यों में शामिल होकर 41% बजट खर्च किया गया है।
धार में पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किया जाएगा, जिससे प्रदेश को टेक्सटाइल हब के रूप में पहचान मिलेगी। रेल कोच की मैन्युफैक्चरिंग की भी योजना शुरू की जा रही है, जिससे आत्मनिर्भर भारत को बल मिलेगा। इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर बैरसिया में स्थापित हो रहा है, जिसमें 370 करोड़ का निवेश होगा। इसमें रिसर्च एंड डेवलपमेंट और युवा वैज्ञानिकों को मंच मिलेगा।
आयुष विभाग के तहत 5 नए आयुर्वेदिक कॉलेजों को मंजूरी मिली है, प्रत्येक की लागत 75 करोड़ रुपए होगी। गांधी मेडिकल कॉलेज, भोपाल में इंडोक्राइनोलॉजी विभाग की स्थापना होगी, जिसके लिए 134 सीटें और 20 पद स्वीकृत हुए हैं। वहीं अनुसूचित जाति और जनजाति के विद्यार्थियों को अब 12 महीने की छात्रवृत्ति दी जाएगी।
विजयवर्गीय ने बताया कि नदी जोड़ो अभियान से प्रदेश की 60-70% भूमि सिंचित हो सकेगी, जिससे किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। इसके अलावा, मुरैना में किसानों की मांग पर नई शक्कर मिल को सैद्धांतिक स्वीकृति दी गई है, जिसकी लागत 54.81 करोड़ रुपए होगी।
मंत्री विजयवर्गीय ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के वोट चोरी वाले आरोप को वाकवास और तथ्यहीन बताया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी 27 चुनाव हार चुके हैं। हारते हैं तो EVM और चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हैं। अगर किसी के पास सबूत है तो एफिडेविट देकर कोर्ट में जाएं, प्रेस में नौटंकी ना करें। विजयवर्गीय ने आगे कहा कि राहुल गांधी वही कर रहे हैं जो कांग्रेस नेता राज्यों में कर रहे हैं। देश को बदनाम करने का कांग्रेस का सिलसिला लगातार जारी है। तेजस्वी यादव जैसे नेता जिनकी एक राज्य से बाहर पकड़ नहीं है, वो राहुल को प्रधानमंत्री बनाने की बात करते हैं। यह सिर्फ देश को गुमराह करने की रणनीति है।