Aniruddh Singh
20 Oct 2025
मुंबई। भारतीय शेयर बाजार ने सोमवार को मजबूत शुरुआत करते हुए जबरदस्त तेजी दिखाई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 566 अंकों से अधिक चढ़कर गया, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 25,926 के स्तर को पार कर गया। इस तेजी के पीछे मुख्य रूप से देश के प्रमुख निजी बैंकों एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के मजबूत तिमाही नतीजे और वैश्विक बाजारों से आए सकारात्मक संकेत जिम्मेदार रहे। वैश्विक स्तर पर अमेरिका और चीन के बीच व्यापार तनाव में नरमी के संकेतों ने निवेशकों का मनोबल बढ़ाया है। इसके चलते विदेशी निवेशक भारतीय बाजारों में खरीदारी के मूड में दिखाई दिए। घरेलू मोर्चे पर बैंकिंग और तेल-गैस सेक्टर ने बाजार की रफ्तार को संभाले रखा।
बड़ी कंपनियों ने दूसरी तिमाही रिपोर्ट में अच्छा प्रदर्शन किया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने दूसरी तिमाही में 10 % की वृद्धि दर्ज की है। इसके अलावा, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक बजाज फाइनेंस ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। इस वजह से इन कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। सेक्टरवार देखें तो सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों, निजी बैंकों और ऑयल एंड गैस कंपनियों में बढ़त दर्ज की गई, जबकि उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं और धातु क्षेत्र में हल्की गिरावट देखने को मिली। यह संकेत देता है कि बाजार में व्यापक रूप से सकारात्मक भावना है, लेकिन निवेशक चुनिंदा सेक्टरों में लाभ बुकिंग भी कर रहे हैं।
बैंकिंग सेक्टर की मजबूती की वजह से बैंकिंग इंडेक्स, निफ्टी बैंक ने आज पहली बार 58,000 के रिकॉर्ड स्तर को पार कर लिया है। यह दिखाता है कि बैंकिंग सेक्टर में निवेशकों का विश्वास बढ़ रहा है। साथ ही, रुपया भी मजबूत हुआ है, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपए में 11 पैसे की बढ़त हुई। निवेशक सकारात्मक खबरों को आधार मान कर खरीदारी कर रहे हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि बाजार पहले से ही ऊपर है और ऐसे में कुछ सेक्टरों में प्राफिट बुकिंग देखने को मिल सकती है। इस लिए निवेशकों को सावधानी बरतने की जरूरत है।
बीएसई पर कुल 3,100 शेयरों में लेनदेन किया जा रहा है। इनमें से 1,673 शेयरों में बढ़त देखी गई, जबकि 1,325 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। 102 शेयरों के दामों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला। यह दर्शाता है कि बाजार में समग्र रूप से सकारात्मक रुझान बना हुआ है। आज 84 शेयर अपने 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर पर पहुंचे, जबकि 85 शेयर 52 हफ्तों के निचले स्तर पर चले गए। इसके अलावा, 76 शेयरों ने अपर सर्किट को छू लिया, वहीं 52 शेयर लोअर सर्किट में चले गए। आज की तेजी के बीच बीएसई का मार्केट कैप इस समय ₹464.41 लाख करोड़ (लगभग $5.28 ट्रिलियन) पर पहुंच गया।