Shivani Gupta
20 Oct 2025
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की संभावित मुलाकात को लेकर दोनों देशों में राजनीतिक चर्चाएं तेज हो गई हैं। कहा जा रहा है कि मलेशिया में होने वाले आसियान शिखर सम्मेलन में दोनों नेता आमने-सामने आ सकते हैं।
मलेशिया में रविवार (26 अक्टूबर) से आसियान शिखर सम्मेलन की शुरुआत होने जा रही है। इसमें एशिया और विश्व के कई बड़े देशों के नेता शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भी इस सम्मेलन में हिस्सा लेने की संभावना जताई जा रही है। इसी वजह से दोनों नेताओं की संभावित मुलाकात को लेकर कयासों का दौर जारी है।
मलेशिया की सरकार ने इस सम्मेलन में डोनाल्ड ट्रंप की मौजूदगी की पुष्टि कर दी है। हालांकि, व्हाइट हाउस ने अब तक इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। वहीं, भारत सरकार ने भी प्रधानमंत्री मोदी के शामिल होने की पुष्टि नहीं की है।
ट्रंप और मोदी की संभावित मुलाकात कई कारणों से चर्चा में है। दरअसल, हाल के महीनों में भारत और अमेरिका के बीच व्यापार और टैरिफ को लेकर तनाव की स्थिति बनी हुई है। इसके अलावा, नवंबर 2025 में जोहान्सबर्ग में होने वाले G20 सम्मेलन में डोनाल्ड ट्रंप की भागीदारी को लेकर भी अनिश्चितता बनी हुई है।
ऐसे में मलेशिया में होने वाला यह आसियान शिखर सम्मेलन दोनों देशों के शीर्ष नेताओं की मुलाकात के लिए एक अहम मौका बन सकता है।