Shivani Gupta
20 Oct 2025
वॉशिंगटन डीसी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के बीच व्हाइट हाउस में हुई हालिया बैठक ने पूरी दुनिया का ध्यान खींच लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह बैठक बेहद तनावपूर्ण माहौल में हुई, जिसमें ट्रंप ने यूक्रेन को रूस की शर्तें मानने की सलाह दी और चेतावनी दी कि अगर ऐसा नहीं हुआ, तो पुतिन यूक्रेन को पूरी तरह तबाह कर देंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शुक्रवार को बंद दरवाजों के पीछे हुई मीटिंग के दौरान ट्रंप ने यूक्रेनी सैन्य मोर्चे के नक्शे टेबल से फेंक दिए। इसके साथ ही कहा कि, यूक्रेन को पूर्वी डोनबास इलाका रूस को सौंप देना चाहिए। बैठक के दौरान माहौल इतना गर्म हो गया कि कई बार झगड़े जैसी स्थिति बन गई। रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने गुस्से में जेलेंस्की से कहा कि, अगर तुमने पुतिन की बात नहीं मानी, तो वह तुम्हें मिटा देंगे।
इस मीटिंग से एक दिन पहले यानी 16 अक्टूबर को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ट्रंप से फोन पर बात की थी। इस बातचीत में पुतिन ने कहा था कि, अगर यूक्रेन डोनबास क्षेत्र रूस को सौंप देता है, तो बदले में रूस खेरसान और जपोरेजिया के कुछ हिस्से वापस कर देगा। रिपोर्ट के अनुसार, जेलेंस्की ने किसी भी नई रियायत पर सहमति नहीं दी, बल्कि मौजूदा सीमा पर युद्धविराम की शर्त रखी, जिस पर ट्रंप ने बेमन से हामी भरी।
जेलेंस्की इस उम्मीद में व्हाइट हाउस पहुंचे थे कि, अमेरिका उन्हें रूस से लड़ने के लिए नए हथियार देगा। उन्होंने ट्रंप से टॉमहॉक मिसाइलें मांगीं, लेकिन ट्रंप ने इससे इनकार कर दिया। ट्रंप ने कहा- मैं चाहता हूं कि यूक्रेन को टॉमहॉक की ज़रूरत ही न पड़े। हालांकि, जेलेंस्की ने इसके बदले में यूक्रेन में बने हजारों ड्रोन देने की पेशकश की, जिस पर ट्रंप ने सीमित समर्थन जताया।
मीटिंग से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया कि, वह पुतिन और जेलेंस्की से बातचीत कर युद्ध खत्म करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि, आने वाले हफ्तों में बुडापेस्ट समिट में वह दोनों नेताओं से अलग-अलग मुलाकात करेंगे।
ट्रंप ने खुद को “मध्यस्थ (Mediator)” बताते हुए कहा- पुतिन और जेलेंस्की एक-दूसरे को पसंद नहीं करते, लेकिन मैं चाहता हूं कि सब कुछ ठीक हो जाए।
जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन शांति चाहता है, लेकिन रूस लगातार हमले कर रहा है। उन्होंने बताया कि यूक्रेन के पास हजारों ड्रोन हैं, पर लंबी दूरी की मिसाइलें नहीं। ट्रंप ने उनकी हिम्मत की तारीफ करते हुए कहा कि, जेलेंस्की ने बहुत मुश्किलें झेली हैं। हालांकि, उन्होंने यह साफ नहीं किया कि क्या यूक्रेन को अपनी जमीन रूस को देनी होगी या नहीं।
अगस्त 2024: ट्रंप ने कहा था कि युद्ध खत्म करने के लिए “जमीन की अदला-बदली जरूरी हो सकती है।
सितंबर 2024: उन्होंने बयान दिया था कियू, क्रेन रूस के कब्जे वाले इलाके वापस जीत सकता है।