Mithilesh Yadav
19 Oct 2025
Priyanshi Soni
19 Oct 2025
Priyanshi Soni
19 Oct 2025
जबलपुर। जबलपुर रेलवे स्टेशन पर एक यात्री और वेंडर (समोसा बेचने वाले) के बीच ऑनलाइन पेमेंट को लेकर हुई विवादित घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक यात्री ट्रेन से उतरकर स्टेशन पर समोसा खरीदता है और वहीं खड़े होकर खाने के बाद फोनपे से ऑनलाइन भुगतान करने की कोशिश करता है। लेकिन नेटवर्क समस्या के कारण ट्रांजेक्शन फेल हो जाता है, जिससे वेंडर भड़क जाता है।
वीडियो में वेंडर गुस्से में यात्री की कॉलर पकड़ते और धमकाते हुए कहता है कि 'पैसे दो नहीं तो कुछ छोड़कर जाओ।' बावजूद इसके यात्री शांतिपूर्वक समझाने की कोशिश करता है कि नेटवर्क ठीक होते ही पेमेंट कर देगा, लेकिन वेंडर किसी भी तरह से मानने को तैयार नहीं होता। विवाद बढ़ने पर वेंडर यात्री की कलाई में बंधी स्मार्ट वॉच उतरवा लेता है। कहता है, 'जब पेमेंट हो जाए तो वॉच वापस ले लेना।' इसके बाद वेंडर दो प्लेट समोसे यात्री को देते हुए कहता है कि 'जा अब, ट्रेन निकल रही है।'
वीडियो में यह भी दिखाई दे रहा है कि हाथ में समोसे की प्लेट लिए यात्री दौड़ता हुआ ट्रेन में चढ़ जाता है। यह पूरी घटना 17 अक्टूबर, (शुक्रवार) जबलपुर स्टेशन की बताई जा रही है। वहां मौजूद एक अन्य यात्री इस पूरी घटना को मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लेता है। फिर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर रेल मंत्रालय को टैग कर देता है।
वीडियो वायरल होते ही जबलपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (DRM) ने मामले का तुरंत संज्ञान में लिया। साथ ही, रेलवे सुरक्षा बल (RPF) को जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
कुछ ही घंटों में आरोपी वेंडर की पहचान कर उसे हिरासत में लिया गया। साथ ही, DRM ने वेंडर का फूड वेंडिंग लाइसेंस रद्द कर दिया है और कानूनी कार्रवाई के लिए RPF को आदेश दिए है।