Priyanshi Soni
19 Oct 2025
मैहर। दीपावली की तैयारियों के बीच रविवार को अमरपाटन थाना क्षेत्र के लंका मैदान स्थित पटाखा बाजार में उस समय हड़कंप मच गया, जब अस्थायी पटाखा दुकानों में अचानक भीषण आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने चार दुकानों को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया, जबकि आसपास की कई अन्य दुकानें भी प्रभावित हुईं।
तेज धमाकों की आवाजों से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। कुछ ही मिनटों में लाखों रुपए की आतिशबाजी का सामान जलकर राख हो गया।
दीपावली पर्व के अवसर पर प्रशासन की अनुमति से लंका मैदान में करीब 40 अस्थाई पटाखा दुकानें लगाई गई थीं। रविवार दोपहर के समय जब बाजार में भीड़ बढ़ रही थी, तभी एक दुकान से अचानक धुआं उठने लगा। पलभर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और तेज धमाकों के बीच चार दुकानों में रखे पटाखे विस्फोट के साथ जल उठे। स्थानीय दुकानदारों ने अपनी जान बचाने के लिए मौके से भागना शुरू कर दिया, जबकि कई लोग आग बुझाने में जुट गए।
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। आग इतनी भयानक थी कि फायर ब्रिगेड कर्मियों को भी काफी देर तक पास पहुंचने में कठिनाई हुई। स्थानीय लोगों की मदद से लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फायर अधिकारियों ने बताया कि समय पर कार्रवाई नहीं होती तो आग आसपास की अन्य दुकानों और रिहायशी इलाकों तक फैल सकती थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि एक व्यक्ति द्वारा जलती हुई सिगरेट फेंके जाने से आग लगी।
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओपी ख्याति मिश्रा, तहसीलदार आर. डी. साकेत और अमरपाटन थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने आग पर काबू पाने के बाद पूरे क्षेत्र का निरीक्षण किया और प्रभावित दुकानदारों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। पुलिस ने फिलहाल घटनास्थल को सील कर जांच शुरू कर दी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन हुआ था या नहीं।