
अमेरिका के दो दक्षिणी राज्यों में भारी तूफान के कारण 20 से अधिक लोगों की मौत हो गई। अमेरिका के केंटकी राज्य में भीषण तूफान ने भारी तबाही मचाई है। राज्य के गवर्नर एंडी बेशर ने जानकारी दी कि अब तक कम से कम 14 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। उन्होंने कहा, “केंटकीवासियों, हमें यह बताते हुए गहरा दुख हो रहा है कि बीती रात आए भयंकर तूफान में हमने कम से कम 14 अपने प्रियजनों को खो दिया है। ये संख्या अभी और बढ़ सकती है।”
गवर्नर ने साथ ही यह भी कहा कि बचाव और राहत कार्य तेजी से चल रहा है और हरसंभव सहायता प्रदान की जा रही है।
मिसौरी में 7 लोगों की जान गई
मिसौरी राज्य में भी तूफान ने जमकर कहर बरपाया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कम से कम 7 लोगों की मौत हो चुकी है। सेंट लुइस शहर में विशेष रूप से स्थिति चिंताजनक रही। वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार, सिर्फ इस शहर में ही 5 लोगों की जान गई है।
शहर की मेयर ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा, “हमारा शहर आज रात शोक में डूबा है। तूफान से हुई तबाही बेहद दर्दनाक है।”
बचाव अभियान जारी
दोनों राज्यों में बचाव दल मलबे के नीचे दबे लोगों की तलाश कर रहे हैं। कई इलाके अभी भी बिजली और संचार सेवाओं से कटे हुए हैं, जिससे राहत कार्यों में मुश्किल आ रही है। प्रशासन ने बताया कि तूफान की गति अत्यंत तेज थी और इसने रिहायशी इलाकों, सड़कों और इमारतों को भारी नुकसान पहुंचाया है। मौसम विभाग ने आने वाले समय में और तेज हवाओं और बारिश की चेतावनी दी है।
सरकार की अपील- घरों में रहें सुरक्षित
केंटकी और मिसौरी प्रशासन ने लोगों से जरूरी सावधानियां बरतने और बिना जरूरत घरों से बाहर न निकलने की अपील की है। साथ ही आपातकालीन सेवाओं को संपर्क में बनाए रखने की सलाह दी गई है। गंभीर हालात को देखते हुए आपदा प्रबंधन बल, नेशनल गार्ड और स्थानीय प्रशासनिक इकाइयों को राहत और पुनर्वास कार्यों के लिए तैनात कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर पर गृहमंत्री अमित शाह का बड़ा बयान, बोले- 100 किमी भीतर घुसकर पाकिस्तान को दिया करारा जवाब