Naresh Bhagoria
5 Nov 2025
भोपाल। राजधानी के इंद्रपुरी इलाके में शनिवार और रविवार की दरमियानी रात को एक गर्भवती महिला ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली। 28 वर्षीय अनुप्रिया सिंह 8 महीने की गर्भवती थी। आत्मदाह से पहले रात 8 बजे उसने अपने पिता से फोन पर बात की थी और कहा था कि पति और ससुराल वाले उसकी जिंदगी नर्क बना चुके हैं। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मर्ग कायम कर लिया है। आत्महत्या के पीछे ससुराल वालों की प्रताड़ना और दहेज के लिए दबाव की कहानी सामने आई है। परिजनों के अनुसार, महिला को आए दिन मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था।
अनुप्रिया मूल रूप से जबलपुर की रहने वाली थी। डेढ़ साल पहले उसने भोपाल निवासी दीपक सिंह से लव मैरिज की थी। हालांकि, परिवार इस रिश्ते के लिए शुरू में राजी नहीं था, लेकिन बेटी की जिद और खुशी को देखते हुए शादी कर दी गई। पिता रमेश सिंह के अनुसार, शादी में हमने अपनी क्षमता अनुसार सभी जरूरी दान-दहेज दिए, लेकिन दामाद और उसके घरवाले कभी संतुष्ट नहीं हुए।
परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही दीपक लगातार अनुप्रिया पर मायके से पैसा लाने का दबाव बनाता रहा। वह कारोबार के लिए रुपए मांगता था और न देने पर गाली-गलौज और मारपीट करता था। दीपक शराब का आदी था और नशे की हालत में पत्नी को पीटता था। यह सब बातें अनुप्रिया ने कई बार अपनी मां और पिता को फोन पर बताई थीं।
पीड़िता के पिता रमेश सिंह का कहना है कि अनुप्रिया ने हमेशा अपने वैवाहिक जीवन को बचाने की कोशिश की। उन्होंने कई बार बेटी को मायके वापस बुलाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी। वह चाहती थी कि उसका घर किसी तरह बस जाए। लेकिन गर्भवती होने के बावजूद पति का व्यवहार नहीं बदला। उसने पत्नी की देखभाल करना तो दूर, उल्टा और अधिक प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।
घटना की रात करीब ढाई बजे दीपक सिंह ने अपने ससुर को फोन कर बताया कि अनुप्रिया ने खुद को आग लगा ली है। जब परिजन अस्पताल पहुंचे तो उन्हें बेटी का जला हुआ शव मिला। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। इंद्रपुरी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है और पति व ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यों से पूछताछ कर रही है।