Garima Vishwakarma
26 Jan 2026
केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने 2026-27 शैक्षणिक सत्र के लिए स्पेशल एजुकेटर (Special Educator) की भर्ती का ऐलान कर दिया है। यह भर्ती खासतौर पर CWSN (Children with Special Needs) यानी विशेष जरूरत वाले बच्चों की पढ़ाई और देखभाल के लिए की जा रही है। KVS ने TGT और PRT दोनों लेवल पर कुल 987 पद निकाले हैं।
KVS ने कुल 987 स्पेशल एजुकेटर पद निकाले हैं, जिन्हें दो हिस्सों में बांटा गया है-
PRT (Primary Teacher) के लिए योग्यता
PRT पद के लिए उम्मीदवारों को ये शर्तें पूरी करनी होंगी जैसे 12वीं कक्षा कम से कम 50% अंकों के साथ पास होनी चाहिए, Special Education में 2 साल का डिप्लोमा होना जरूरी है, CTET Paper-I पास होना अनिवार्य और RCI (Indian Rehabilitation Council) में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए।
TGT (Trained Graduate Teacher) के लिए योग्यता
TGT पद के लिए उम्मीदवारों को ग्रेजुएशन में कम से कम 50% अंक, Special Education में B.Ed. या General B.Ed. + Special Education में 1 साल का डिप्लोमा, CTET Paper-II पास होना जरूरी है और साथ ही RCI में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है।
TGT पद के लिए उम्र सीमा (Age Limit) अधिकतम उम्र 35 वर्ष और PRT पद के लिए अधिकतम उम्र 30 वर्ष है। आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार उम्र में छूट दी जाएगी।
KVS में भर्ती दो चरणों में होगी-
1) लिखित परीक्षा (CBT)- यह 180 अंकों की कंप्यूटर आधारित टेस्ट होगी। इसमें हिंदी, अंग्रेजी, रीजनिंग और विषय से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।
2) इंटरव्यू और डेमो क्लास- लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू और क्लासरूम डेमो के लिए बुलाया जाएगा। यह चरण 60 अंकों का होगा।
अंतिम मेरिट लिस्ट
इन दोनों के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार होगी।
आवेदन प्रक्रिया फरवरी 2026 की शुरुआत में शुरू होने की उम्मीद है। आधिकारिक नोटिफिकेशन और आवेदन लिंक KVS की वेबसाइटkvsangathan.nic.in पर जारी होंगे।