Aakash Waghmare
27 Jan 2026
एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ के सेट पर लौट आए हैं। मेकर्स ने फिल्म को और प्रभावशाली बनाने के लिए 15 दिनों का अतिरिक्त शूट शेड्यूल तय किया है। इस दौरान कुछ नए और बड़े स्तर के एक्शन सीक्वेंस फिल्म में जोड़े जा रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक, फिल्म की मुख्य शूटिंग दिसंबर 2025 में ही पूरी कर ली गई थी। हालांकि, एडिटिंग के दौरान मेकर्स को महसूस हुआ कि कुछ पैचवर्क और हाई-इंटेंसिटी एक्शन सीन कहानी को और मजबूती दे सकते हैं। इसके बाद सलमान खान ने दोबारा सेट पर लौटकर इन सीनों को शूट करने का फैसला लिया।
निर्देशक अपूर्वा लाखिया के अनुसार, नए जोड़े जा रहे सीन फिल्म की गंभीरता और युद्ध की तीव्रता को और गहराई देंगे। उनका कहना है कि ये सीन गलवान घाटी की वास्तविक परिस्थितियों और सैनिकों के साहस को ज्यादा प्रभावी ढंग से दर्शाएंगे।
‘बैटल ऑफ गलवान’ 15 जून 2020 को गलवान घाटी में हुई वास्तविक घटना से प्रेरित है, जब भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक संघर्ष हुआ था। सलमान खान फिल्म में शहीद कर्नल बिक्कुमल्ला संतोष बाबू की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में देशभक्ति, साहस और बलिदान की भावना को केंद्र में रखा गया है।
हाल ही में रिलीज़ हुआ फिल्म का देशभक्ति गीत सोशल मीडिया और दर्शकों के बीच खासा चर्चा में है। माना जा रहा है कि यह गाना फिल्म के इमोशनल कोर को और मजबूत करता है।
‘बैटल ऑफ गलवान’ को 17 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज करने की योजना है। फिल्म में सलमान खान के साथ चित्रांगदा सिंह भी लीड रोल में नजर आएंगी। इसके अलावा सलमान खान जल्द ही अपनी एक और बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘किक 2’ में भी दिखाई देंगे।