Garima Vishwakarma
21 Jan 2026
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर माहौल अब पूरी तरह एग्जाम मोड में आ चुका है। देशभर के लाखों छात्र और उनके अभिभावक एक ही सवाल पूछ रहे हैं कि एडमिट कार्ड कब आएगा?
बोर्ड ने प्राइवेट छात्रों के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिए हैं, जिसके बाद अब रेगुलर छात्रों के एडमिट कार्ड आने की उम्मीद और तेज हो गई है। इस साल बोर्ड परीक्षाएं 17 फरवरी 2026 से शुरू हो रही हैं, यानी तैयारी के लिए अब समय कम और जिम्मेदारी ज्यादा है।
CBSE हर साल बोर्ड परीक्षा शुरू होने से करीब 7 से 10 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी करता है। इस हिसाब से माना जा रहा है कि फरवरी के पहले या दूसरे हफ्ते में रेगुलर छात्रों के एडमिट कार्ड जारी हो सकते हैं।
हालांकि, बोर्ड की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की गई है। ऐसे में छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।
एडमिट कार्ड सिर्फ एक कागज नहीं, बल्कि परीक्षा में बैठने की आपकी एंट्री पास है। इसमें छात्र का नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र, विषयों की जानकारी और परीक्षा से जुड़े जरूरी निर्देश दर्ज होते हैं।
बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा। इसलिए इसे संभालकर रखना उतना ही जरूरी है, जितना सिलेबस याद रखना।
एडमिट कार्ड जारी होने के बाद छात्र नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:
अगर एडमिट कार्ड में नाम, जन्मतिथि, विषय या फोटो से जुड़ी कोई भी गलती नजर आती है, तो इसे नजरअंदाज न करें।
छात्रों को चाहिए कि वे तुरंत अपने स्कूल प्रशासन से संपर्क करें, ताकि परीक्षा शुरू होने से पहले सुधार कराया जा सके। गलत जानकारी वाला एडमिट कार्ड आगे चलकर परेशानी का कारण बन सकता है।
रेगुलर छात्रों के एडमिट कार्ड स्कूलों के माध्यम से भी दिए जाते हैं। CBSE ने साफ निर्देश दिए हैं कि स्कूल द्वारा दिए गए एडमिट कार्ड पर स्कूल की मुहर, अधिकृत अधिकारी के हस्ताक्षरजरूर होने चाहिए। इनके बिना एडमिट कार्ड को अमान्य (Invalid) माना जा सकता है।
कई छात्र यह सोचकर गलती कर देते हैं कि परीक्षा खत्म होते ही एडमिट कार्ड की जरूरत खत्म हो गई। ऐसा बिल्कुल नहीं है। एडमिट कार्ड की जरूरत आगे चलकर रिजल्ट देखने, री-इवैल्यूएशन, अगली कक्षा में एडमिशन के समय पड़ सकती है। इसलिए इसे संभालकर रखना समझदारी है।
अफवाहों पर ध्यान न दें सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट और स्कूल से मिली जानकारी पर भरोसा करें, समय रहते एडमिट कार्ड चेक करें,परीक्षा के दिन एडमिट कार्ड के साथ वैध पहचान पत्र भी रखें।