Aakash Waghmare
27 Jan 2026
फरवरी 2026 में कलर्स टीवी और जियो हॉटस्टार पर नया रियलिटी शो ‘द 50’ शुरू होने जा रहा है। यह शो फ्रांस के सुपरहिट रियलिटी शो ‘लेस सिंक्वांटे’ से प्रेरित है, लेकिन भारत में इसे एक नए अंदाज में पेश किया गया है। इस शो की सबसे खास बात है इसका महल, जहां 50 कंटेस्टेंट्स 50 दिन तक अपने-अपने तरीके से जीवित रहने की लड़ाई लड़ेंगे।
शो के महल में कदम रखते ही आपको एक अलग दुनिया का एहसास होगा। महल की हर दीवार, हर कोना, और हर सजावट यह बताती है कि यहां सिर्फ जीत ही मायने रखती है। महल के अंदर 50 कंटेस्टेंट्स को 50 दिनों तक सर्वाइव करना होगा।
इस शो का सबसे बड़ा और दिलचस्प हिस्सा है ‘लायन’। लायन ही पूरे गेम को नियंत्रित करेगा। कंटेस्टेंट्स लायन के आदेशों के अनुसार खेलेंगे, नए-नए गेम खेलेंगे और अपनी रणनीति बनाएंगे। लायन का डेन महल का सबसे शक्तिशाली और रहस्यमयी हिस्सा है, जहां से वह कंटेस्टेंट्स को सरप्राइज गेम्स देगा।

महल में आपको हर जगह जानवरों के प्रतीक दिखेंगे- शेर, लोमड़ी, चीता, भालू और अन्य जानवरों की मूर्तियां। यह सब इस बात का संकेत है कि यह खेल Survival of the fittest यानी सबसे मजबूत की जीत का खेल है।
महल का सबसे खतरनाक हिस्सा है एरीना। यहां कंटेस्टेंट्स को फिजिकल और मेंटल दोनों तरह के गेम खेलना होंगे। यह हिस्सा कुछ हद तक ‘स्क्विड गेम’ जैसा दिख सकता है, लेकिन इसमें मौत नहीं होगी। यहां जीतने के लिए दिमाग और रणनीति की जरूरत होगी। जो कंटेस्टेंट एरीना में हारेंगे, उन्हें अनसेफ जोन में भेज दिया जाएगा, जहां आगे का फैसला लायन करेगा।
अनसेफ जोन शो का सबसे डरावना हिस्सा है। इस जगह का नाम सुनते ही कंटेस्टेंट्स के पसीने छूट जाते हैं। यहां पहुंचना मतलब एलिमिनेशन का खतरा। यह जगह दिखने में जितनी खूबसूरत होगी, उतनी ही खतरनाक भी है। अनसेफ जोन में गेम का रुख अचानक बदल सकता है और किसी भी कंटेस्टेंट की किस्मत पल भर में बदल सकती है।
‘द 50’ का महल राजस्थान की कारीगरी और जंगल की थीम का मेल है। यहां लकड़ी की नक्काशी, शेर के मुखौटे, झूमर, गैलरी और जंगल जैसी सजावट है। महल के अंदर अलग-अलग सिटिंग एरिया बनाए गए हैं, जहां कंटेस्टेंट्स बातचीत करेंगे, दोस्ती बनाएंगे और एक-दूसरे की चालें पढ़ेंगे।
इस शो में कंटेस्टेंट्स को एक बड़े हॉल में नहीं बल्कि अलग-अलग बेडरूम्स में रखा जाएगा। हर कमरे में 3-4 बेड होंगे और हर कमरे का रंग व थीम अलग होगी- कहीं ग्रीन, कहीं एक्वा ब्लू। हर जगह कैमरे लगे होंगे और 24 घंटे कंटेस्टेंट्स की हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी।
‘द 50’ में किचन नहीं होगा। लायन को अपने महल में गंदगी पसंद नहीं है, इसलिए कंटेस्टेंट्स को खाना बुफे एरिया में मिलेगा। यहां भी कंटेस्टेंट्स रणनीति बनाएंगे, बातचीत करेंगे और अपनी पॉलिटिक्स चलाएंगे, लेकिन किचन वाली पॉलिटिक्स नहीं होगी।
इस शो का सबसे बड़ा ट्विस्ट है कि इसमें कोई तय नियम नहीं होंगे। एलिमिनेशन वोटिंग से नहीं, बल्कि रणनीति और सोशल इंटेलिजेंस से होगा। यानी गेम पूरी तरह अनप्रेडिक्टेबल रहेगा और हर दिन नया ड्रामा देखने को मिलेगा।
जियो हॉटस्टार पर शो देखने वाले दर्शक अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट्स को सपोर्ट कर सकेंगे। अगर उनका सपोर्ट किया गया कंटेस्टेंट जीतता है, तो दर्शक भी इनाम का हिस्सा बन सकते हैं।
शो में कई फेमस चेहरे नजर आएंगे, जैसे- दिव्या अग्रवाल, करण पटेल, उर्वशी ढोलकिया, शाइनी दोशी, फैसल शेख, मोनालिसा इसके अलावा कई लोग 50 दिन तक सर्वाइवल की लड़ाई लड़ेंगे और प्राइज मनी बढ़ाने की कोशिश करेंगे।
प्रसारण शुरू: 1 फरवरी 2026
जियो हॉटस्टार: रात 9 बजे
कलर्स टीवी: रात 10:30 बजे