Garima Vishwakarma
27 Jan 2026
Hemant Nagle
27 Jan 2026
Shivani Gupta
27 Jan 2026
भोपाल। भोपाल केमिस्ट एसोसिएशन द्वारा 28 जनवरी से मध्य प्रदेश केमिस्ट प्रीमियर लीग (सीपीएल-6) का आयोजन किया जा रहा है, जोकि फेथ क्रिकेट क्लब, रातीबड़ (भोपाल) में होगी। इस वर्ष का सीपीएल महान स्वतंत्रता सेनानी एवं जननायक भगवान बिरसा मुंडा को समर्पित है। साथ ही प्रत्येक मैच के पूर्व राष्ट्रगान के साथ ही वंदेमातरम का सामूहिक गायन भी किया जाएगा।
इस बारे में पीपुल्स समाचार को भोपाल केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र धाकड़ ने मंगलवार को बताया कि यह प्रीमियर लीग का छठवां सीजन है, जिसको पहली बार प्रदेश स्तरीय रूप में आयोजित किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों की चुनिंदा 16 टीमें भाग ले रही हैं, जिनमें लगभग 250 केमिस्ट खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
केमिस्ट प्रीमियर लीग-6 का औपचारिक शुभारंभ 28 जनवरी की सुबह 10 बजे ट्रॉफी अनावरण (अनकवर द ट्राफी सेनेमनी) के साथ किया जाएगा, जो इस आयोजन का विशेष आकर्षण रहेगा। इसके बाद ही शुरू होने वाला क्रिकेट टूनार्मेंट 1 फरवरी 2026 तक आयोजित होगा। विजेता टीम को 1,01,000 रुपए एवं उपविजेता टीम को 51,000 रुपए की इनामी राशि सहित अनेक व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। दर्शकों के लिए 100 के लकी ड्रॉ कूपन पर स्कूटी, लैपटॉप, टैबलेट सहित आकर्षक पुरस्कारों की व्यवस्था भी की गई है। पहली बार किसी भी खेल आयोजन के तहत प्र्रत्येक क्रिकेट मैच से पूर्व राष्ट्रगान एवं वंदे मातरमका सामूहिक गायन किया जाएगा।
इस बारे में भोपाल केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र धाकड़ का कहना है कि यह आयोजन केवल खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि स्वास्थ्य, संगठन की मजबूती और सामाजिक एकता का सशक्त संदेश देगा। इसमें केमिस्ट परिवार एवं खेलप्रेमी नागरिकों के साथ ही विभिन्न संगठनो के पदाधिकारी भी शिरकत करेंगे।