Aakash Waghmare
27 Jan 2026
एंटरटेनमेंट डेस्क। हिंदी सिनेमा की सबसे चर्चित दोस्तियों में शुमार अजय देवगन और संजय दत्त की जोड़ी अब नए अवतार में दर्शकों के सामने आने जा रही है। दशकों पुरानी दोस्ती और पर्दे पर शानदार केमिस्ट्री के बाद अब दोनों सुपरस्टार्स फिल्म ‘रेंजर’ में पहली बार एक बड़े एक्शन ड्रामा में आमने-सामने टकराते नजर आएंगे। लव रंजन के बैनर तले बन रही इस फिल्म ने फिल्म इंडस्ट्री में जबरदस्त हलचल मचा दी है।
अब तक अजय और संजय की जोड़ी ‘ऑल द बेस्ट’, ‘रास्कल्स’ और ‘सन ऑफ सरदार’ जैसी फिल्मों में कॉमेडी और एंटरटेनमेंट का तड़का लगाती नजर आई है। लेकिन ‘रेंजर’ पहली फिल्म होगी, जिसमें दोनों कलाकार गंभीर, इंटेंस और एक्शन-पैक्ड अंदाज में एक-दूसरे के खिलाफ खड़े दिखाई देंगे।
फिल्म में तमन्ना भाटिया भी एक महत्वपूर्ण किरदार में नजर आएंगी। निर्देशक-निर्माता लव रंजन ने पुष्टि की है कि यह फिल्म बड़े स्केल की एक्शन थ्रिलर होगी, जिसमें मजबूत कहानी के साथ हाई-ऑक्टेन एक्शन देखने को मिलेगा।
लव रंजन ने कहा,...“अजय सर और संजू सर ने पिछले 25 सालों में कई फिल्में साथ की हैं, लेकिन उन्होंने कभी फुल-ऑन एक्शन फिल्म साथ नहीं की। यह हमारे लिए एक बड़ा मौका है और दर्शकों के लिए भी एक नया अनुभव होगा।”
सूत्रों के मुताबिक, ‘रेंजर’ एक दमदार रिवेंज ड्रामा होगी, जिसमें दोनों कलाकार अपने-अपने किरदारों में सीमाओं से आगे जाते नजर आएंगे। फिल्म का टाइटल फिलहाल ‘रेंजर’ रखा गया है, जिसे भविष्य में बदला भी जा सकता है। मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट भी तय कर दी है। ‘रेंजर’ 4 दिसंबर 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
सूत्रों के मुताबिक, अजय देवगन 2027 की शुरुआत अपनी सुपरहिट फ्रेंचाइजी ‘दृश्यम 3’ से कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि इस बार विजय सालगांवकर का किरदार पहले से ज्यादा डार्क और इंटेंस नजर आएगा।
चर्चा है कि अजय देवगन 2027 के अंत तक एक बड़े ऐतिहासिक युद्ध पर आधारित फिल्म की घोषणा कर सकते हैं, जिसका स्केल ‘तान्हाजी से भी बड़ा होगा।
संजय दत्त के फैंस के लिए भी बड़ी खबर है। सूत्रों के अनुसार, ‘खलनायक’ के सीक्वल पर काम शुरू हो चुका है और संजय दत्त एक बार फिर ‘बल्लू’ के किरदार में बड़े पर्दे पर वापसी कर सकते हैं।