Aakash Waghmare
27 Jan 2026
एंटरटेनमेंट डेस्क। साल 2023 में ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ जैसी फिल्मों से वैश्विक स्तर पर ₹2500 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने वाले शाहरुख खान अब अपने करियर के अगले रणनीतिक चरण में प्रवेश कर चुके हैं। इंडस्ट्री सूत्रों के मुताबिक, आने वाले सालों में शाहरुख के फैसले न सिर्फ उनकी प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट, बल्कि यशराज फिल्म्स और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स जैसे बड़े बैनरों की दिशा भी तय करेंगे।
यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स के तहत ‘पठान 2’ को लेकर तैयारियां तेज हो चुकी हैं। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि आदित्य चोपड़ा 2027 को इस यूनिवर्स का टर्निंग पॉइंट मान रहे हैं। फिलहाल फिल्म की कहानी पर काम चल रहा है और इसकी शूटिंग 2026 के अंत या 2027 की शुरुआत में शुरू हो सकती है। माना जा रहा है कि ‘पठान 2’, बहुप्रतीक्षित ‘टाइगर वर्सेस पठान’ के लिए एक मजबूत सेटअप साबित होगी।
फिल्म ‘किंग’ में सुहाना खान की मौजूदगी इसे खास बनाती है। अगर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मजबूत प्रदर्शन करती है, तो रेड चिलीज एंटरटेनमेंट 2027 के लिए एक और बड़े बजट की फिल्म की योजना बना सकता है। इस प्रोजेक्ट में शाहरुख खान एक अभिनेता से ज्यादा निर्माता के तौर पर सक्रिय नजर आ सकते हैं। इंडस्ट्री इसे युवा कलाकारों और नई प्रतिभाओं को आगे लाने की उनकी दीर्घकालिक रणनीति के रूप में देख रही है।
[featured type="Featured"]
निर्देशक एटली जिस नए आइडिया पर काम कर रहे हैं, वह 2027 में फ्लोर पर जा सकता है। दक्षिण भारतीय मेगा-स्केल फिल्ममेकिंग और शाहरुख खान की उत्तर भारतीय व ओवरसीज मार्केट पकड़- यह कॉम्बिनेशन इस प्रोजेक्ट को पूरी तरह पैन-इंडिया फिल्म बनाता है। ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म का बजट ₹300 करोड़ से ज्यादा हो सकता है, जिससे इसका स्केल ‘जवान’ से भी बड़ा होने की संभावना है।
दिलचस्प बात यह है कि एटली और शाहरुख फिलहाल ‘जवान 2’ या ‘डॉन 3’ जैसे सीक्वल्स को लेकर जल्दबाजी में नहीं हैं। दोनों नई सोच और फ्रेश कंटेंट पर ज्यादा भरोसा जता रहे हैं। शाहरुख खान के लिए 2026 उनकी फिल्म ‘किंग’ के जरिए एक्शन-नोयर जैसी नई शैली को स्थापित करने का साल होगा, जबकि 2027 ‘पठान 2’ और एटली के साथ पैन-इंडिया सहयोग के जरिए मास ऑडियंस तक दोबारा मजबूत पकड़ बनाने का साल माना जा रहा है।
फिल्म इंडस्ट्री के जानकारों के मुताबिक, 24 दिसंबर 2026 सिर्फ एक रिलीज डेट नहीं है, बल्कि यह 2027 के पूरे सिनेमाई साल की दिशा और कमाई तय करने वाली तारीख साबित हो सकती है। ‘किंग’ के विजुअल्स, डायलॉग्स और प्रोडक्शन क्वालिटी से साफ संकेत मिलते हैं कि रेड चिलीज एंटरटेनमेंट इस वक्त भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े और जोखिम भरे निवेशों में से एक कर रहा है।
यह भी पढ़ें: रवि तेजा की नई फिल्म का नाम ‘इरुमुडी’, जन्मदिन पर सामने आया फर्स्ट लुक