Aakash Waghmare
27 Jan 2026
एंटरटेनमेंट डेस्क। थिएटर्स में इन दिनों बॉर्डर-2 की धूम देखने को मिल रही है जो दर्शकों को काफी खींच रही है। दूसरी ओर कई फैंस ऐसे भी है जो नई मूवी का थोड़ा इंतजार करते हैं और इसे मोबाइल या लैपटॉप में देखने के लिए काफी एक्साइटेड रहते हैं। वहीं इस शुक्रवार यानी कि 30 जनवरी को कई अवेटेड मूवी और वेब सीरीज आ रही है। जो ओटीटी यूजर्स के लिए इसे देखना का अच्छा मौका है।
यह हाई-स्टेक्स स्पाई थ्रिलर जसकीरत सिंह रंगी (रणवीर सिंह) की कहानी कहती है, जिसे भारतीय खुफिया एजेंसी पाकिस्तान के कराची में ISI और अंडरवर्ल्ड के गठजोड़ में सेंध लगाने का मिशन देती है। हमजा अली मजारी की पहचान के साथ जसकीरत कराची के लयारी इलाके में रहमान डकैत (अक्षय खन्ना) के गैंग में शामिल होता है। फिल्म में संजय दत्त, आर. माधवन, सारा अर्जुन और अर्जुन रामपाल जैसे दमदार कलाकार भी नजर आएंगे। ‘धुरंधर’ 30 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

मलयालम भाषा की यह सुपरनैचुरल कॉमेडी प्रभेंदु (निविन पॉली) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो पुजारियों के परिवार से आने वाला एक नास्तिक म्यूज़िशियन है। हालात उसे अनिच्छा से पारिवारिक पेशा अपनाने पर मजबूर कर देते हैं। एक पूजा के दौरान उसकी मुलाकात एक चुलबुली आत्मा से होती है, जिसे अपने पिछले जीवन की कोई याद नहीं होती। वक्त के साथ दोनों के बीच एक अनोखा और दिलचस्प रिश्ता पनपता है। ‘सर्वम माया’ 30 जनवरी से जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।

यह फिल्म 1980 के विंटर ओलंपिक्स के ऐतिहासिक पुरुष आइस हॉकी टूर्नामेंट को दोबारा जीवंत करती है। कहानी में अमेरिकी टीम की सोवियत संघ पर सेमीफाइनल जीत और उसके बाद गोल्ड मेडल हासिल करने की रोमांचक यात्रा दिखाई गई है। ‘मिरेकल: द बॉयज़ ऑफ़ ’80’ 30 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
अक्टूबर 2025 में थिएटर में रिलीज होने के बाद यह फिल्म 30 जनवरी 2026 से HBO Max (अब सिर्फ़ Max) पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी। इसमें रोज बर्न लीड रोल में नजर आती हैं। फिलहाल इसे Apple TV, Amazon, Fandango at Home (Vudu) और Roku जैसे प्लेटफॉर्म्स पर किराए पर या खरीदकर भी देखा जा सकता है।

रक्षा वीरन के निर्देशन में बनी बहुप्रतीक्षित तेलुगु थ्रिलर ‘पोथुगड्डा’ कई बार टलने के बाद अब 30 जनवरी 2025 को OTT पर रिलीज होने जा रही है। पहले नवंबर 2024 में रिलीज प्रस्तावित इस फिल्म को पोंगल के मद्देनजर आगे बढ़ाया गया था। फिल्म एक रोमांटिक लव स्टोरी को राजनीतिक रूप से संवेदनशील कथानक के साथ जोड़ती है, जहां एक युवा जोड़े की रोमांटिक यात्रा उस वक्त खतरनाक मोड़ ले लेती है, जब उनकी बस हाईजैक हो जाती है।