Garima Vishwakarma
24 Jan 2026
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने CTET फरवरी 2026 परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी कर दी है। यह सिटी स्लिप 23 जनवरी 2026 को आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है। जिन उम्मीदवारों ने CTET 2026 के लिए आवेदन किया था, वे अब यह जान सकते हैं कि उनकी परीक्षा किस शहर में आयोजित होगी। यह सिटी स्लिप उम्मीदवारों को पहले से यात्रा और रहने की योजना बनाने में मदद के लिए जारी की जाती है।
CTET एग्जाम सिटी स्लिप में सिर्फ यह जानकारी दी जाती है कि उम्मीदवार की परीक्षा किस शहर में होगी। इसमें परीक्षा केंद्र का पूरा पता, शिफ्ट या समय नहीं लिखा होता। ये सभी जानकारियां बाद में एडमिट कार्ड में दी जाती हैं।
CTET Exam City Slip डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को नीचे दी गई जानकारी अपने पास आवेदन संख्या (Application Number), जन्म तिथि या पासवर्ड और स्क्रीन पर दिखाया गया कैप्चा कोड रखना होगा। इन डिटेल्स के बिना आप लॉगिन नहीं कर पाएंगे।
उम्मीदवार अपनी एग्जाम सिटी स्लिप CBSE की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। किसी भी फर्जी वेबसाइट से बचें और केवल ऑफिशियल साइट का ही इस्तेमाल करें।
नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से अपनी सिटी स्लिप देख सकते हैं:
CBSE द्वारा जारी की गई सिटी स्लिप केवल सूचना के लिए होती है। परीक्षा में बैठने के लिए एडमिट कार्ड अनिवार्य होगा। बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
CBSE आमतौर पर CTET का एडमिट कार्ड परीक्षा से 2 से 3 दिन पहले जारी करता है। पिछले वर्षों के ट्रेंड को देखें तो संभावना है कि 5 या 6 फरवरी 2026 को CTET एडमिट कार्ड जारी हो सकता है। हालांकि, सही तारीख की जानकारी केवल ऑफिशियल वेबसाइट पर ही दी जाएगी।
एडमिट कार्ड में उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र का पूरा पता, सेंटर कोड, परीक्षा की तारीख, शिफ्ट और रिपोर्टिंग टाइम, उम्मीदवार का नाम और रोल नंबर जैसी जरूरी जानकारियां मिलेंगी।
एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार नीचे दिए स्टेप्स से इसे डाउनलोड कर सकेंगे-
CTET परीक्षा से जुड़ी किसी भी ताजा और सही जानकारी के लिए उम्मीदवारों को केवल ctet.nic.in वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है। अफवाहों या सोशल मीडिया पोस्ट पर भरोसा न करें।