Aakash Waghmare
27 Jan 2026
एंटरटेनमेंट डेस्क। गणतंत्र दिवस के दिन साउथ सुपरस्टार रवि तेजा अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उनकी अपकमिंग फिल्म ‘आरटी77’ के निर्माताओं ने फिल्म के टाइटल का ऐलान कर दिया है। फिल्म का नाम ‘इरुमुडी’ रखा गया है। इसके साथ ही रवि तेजा का फर्स्ट लुक पोस्टर भी जारी किया गया, जिसने फैंस के बीच उत्साह बढ़ा दिया है।
जारी किए गए पोस्टर में रवि तेजा एक बिल्कुल अलग अवतार में नजर आ रहे हैं। वह भगवान अय्यप्पा के भक्त के रूप में दिखाई दे रहे हैं और पारंपरिक अय्यप्पा माला पहने हुए हैं। उनके पीछे भक्तों से भरी एक भव्य शोभायात्रा भी नजर आती है, जो फिल्म के धार्मिक और भावनात्मक पक्ष की ओर इशारा करती है।
रवि तेजा ने खुद भी फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया। उन्होंने लिखा कि कुछ कहानियां जीवन में सही समय पर आती हैं। इस कहानी का हिस्सा बनकर वह बेहद खुश हैं और अपने सफर में विश्वास को अपना मार्गदर्शक मान रहे हैं। साथ ही उन्होंने निर्देशक शिवा निर्वाणा और मैथ्री मूवी मेकर्स के साथ काम करने को लेकर उत्साह जताया।
‘इरुमुडी’ का निर्देशन शिवा निर्वाणा कर रहे हैं। खास बात यह है कि फिल्म की कहानी, संवाद और पटकथा भी उन्होंने खुद लिखी है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में रवि तेजा का किरदार उनके अब तक निभाए गए किरदारों से काफी अलग होगा और दर्शकों को उनके अभिनय का एक नया पहलू देखने को मिलेगा।
फिल्म में रवि तेजा के अलावा प्रिया भवानी शंकर उनकी पत्नी के किरदार में नजर आएंगी, जबकि बेबी नक्षत्र उनकी बेटी का रोल निभा रही हैं। इसके अलावा साई कुमार, अजय घोष, रमेश इंदिरा, स्वसिका, मीसाला लक्ष्मण समेत कई कलाकार अहम भूमिकाओं में शामिल हैं। फिल्म का संगीत जीवी प्रकाश कुमार ने दिया है।
‘इरुमुडी’ का निर्माण मैथ्री मूवी मेकर्स के बैनर तले किया जा रहा है। फिलहाल फिल्म की शूटिंग जारी है और जल्द ही इससे जुड़े और अपडेट्स सामने आने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: 19वीं सदी के भारत पर आधारित है विजय देवरकोंडा की ‘रणबाली’, ब्रिटिश राज की क्रूरता दिखाएगी फिल्म