Manisha Dhanwani
20 Dec 2025
कोच्चि। केरल के एर्नाकुलम जिले के कोच्चि में स्थित केनरा बैंक की शाखा में एक अनोखा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। बैंक के कर्मचारियों ने कैंटीन में बीफ परोसने पर रोक लगाए जाने के खिलाफ बीफ फेस्टिवल आयोजित किया। कर्मचारियों ने बैंक मैनेजर के केबिन के सामने बीफ और पराठे खाकर अपना विरोध दर्ज कराया। यह मामला 28 अगस्त का बताया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैंक के रीजनल मैनेजर मूल रूप से बिहार से हैं और हाल ही में उनकी केरल में नियुक्ति हुई है। बताया गया कि कैंटीन में समय-समय पर बीफ परोसा जाता था, लेकिन मैनेजर ने इस पर रोक लगा दी। आदेश दिया गया कि अब कैंटीन में बीफ नहीं बनाया जाएगा। इसी फैसले से कर्मचारियों में नाराजगी देखने को मिली।
बैंक इंप्लॉइज फेडरेशन ऑफ इंडिया (BEFI) के नेतृत्व में यह प्रदर्शन हुआ। फेडरेशन के नेता एसएस अनिल ने कहा कि पहले तो विरोध प्रदर्शन मैनेजर के अपमानजनक व्यवहार और मानसिक उत्पीड़न को लेकर होना था। लेकिन बीफ पर बैन लगने के बाद कर्मचारियों ने विरोध के रूप में बीफ फेस्टिवल करने का निर्णय लिया।
उन्होंने कहा- “यह बैंक संविधान के तहत चलता है। कौन क्या खाएगा, यह व्यक्तिगत पसंद है। भारत में हर किसी को खाने की स्वतंत्रता है। हम किसी को बीफ खाने के लिए मजबूर नहीं कर रहे, लेकिन कैंटीन में रोक लगाना व्यक्तिगत अधिकारों का उल्लंघन है।”
बैंक कर्मचारियों के विरोध को राज्य के कुछ नेताओं का भी समर्थन मिला। वाम समर्थित निर्दलीय विधायक केटी जलील ने फेसबुक पोस्ट में लिखा- “केरल में संघ परिवार का कोई एजेंडा नहीं चलेगा। क्या पहनना है, क्या खाना है और क्या सोचना है, यह कोई ऊपरी अधिकारी तय नहीं करेगा।”
उन्होंने कहा कि यह धरती हमेशा से लोकतांत्रिक विचारों और आज़ादी की प्रतीक रही है। लाल झंडे की मौजूदगी में किसी भी फासीवादी सोच को पनपने नहीं दिया जाएगा।
यह कोई पहला मौका नहीं है जब बीफ बैन के खिलाफ राज्य में विरोध हुआ हो।
2015, त्रिशूर कॉलेज- छात्रों ने दादरी की घटना के बाद बीफ फेस्ट किया था, जिसके चलते छह छात्रों को सस्पेंड कर दिया गया था।
दिसंबर 2024- राज्यभर के कॉलेज कैंपस में स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) ने बीफ फेस्ट आयोजित किए।
दिसंबर 2024, त्रिवेंद्रम- DYFI ने महाराष्ट्र में बीफ बैन के विरोध में बीफ फेस्ट किया, जिसमें हिंदू-मुस्लिम समेत कई वर्गों ने हिस्सा लिया।
ये भी पढ़ें: स्काईवेस्ट एयरलाइंस में आई तकनीकी गड़बड़ी, सभी फ्लाइट्स पर लगी रोक