Naresh Bhagoria
21 Dec 2025
डोडा। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में 15 जुलाई को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। डोडा-बराथ रोड पर पोंडा इलाके में यात्रियों से भरी एक मिनी बस गहरी खाई में जा गिरी। बस में कुल 21 लोग सवार थे। अब तक 5 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 16 गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों में एक व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हुई।
हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मदद के लिए पहुंचे और पुलिस व प्रशासन को सूचित किया गया। राहत और बचाव दल ने तुरंत घायलों को खाई से निकाल कर पास के अस्पताल पहुंचाया। डोडा के चीफ मेडिकल ऑफिसर (CMO) ने बताया कि कई घायलों की हालत नाज़ुक है, इसलिए मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
बताया जा रहा है कि मिनी बस यात्रियों को लेकर डोडा के भारत मार्ग से होकर गुजर रही थी। पोंडा के पास अचानक बस चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। खाई में गिरते ही बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटनास्थल से चार शव बरामद किए गए थे और एक घायल की अस्पताल में मौत हो गई।
यह कोई पहली घटना नहीं है, जब इस क्षेत्र में इस तरह का हादसा हुआ हो। पिछले दो महीनों में कई सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं:
6 मई 2025: पुंछ जिले के घानी मेंढर में एक पैसेंजर बस खाई में गिरी थी। हादसे में 2 लोगों की मौत और 45 घायल हुए थे।
4 मई 2025: रामबन के बैटरी चश्मा में सेना की गाड़ी 600 मीटर गहरी खाई में गिरी, जिसमें 3 जवान शहीद हो गए थे।
10 अप्रैल 2025: पुंछ के मेंढर में एक टाटा सूमो खाई में गिर गई थी, जिसमें 7 महिलाओं सहित 9 लोग घायल हुए थे।
हादसे के बाद प्रशासन और पुलिस पूरी तरह सक्रिय है। घायलों का इलाज प्राथमिकता पर किया जा रहा है और खाई में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है, ताकि किसी और की जान बचाई जा सके। CMO और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया। मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी जा रही है।
लगातार हो रहे हादसे जम्मू-कश्मीर में सड़क सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर रहे हैं। ज्यादातर दुर्घटनाएं संकरी और असुरक्षित पहाड़ी सड़कों पर हो रही हैं, जहां जरा सी चूक भी जानलेवा साबित होती है।