ताजा खबरराष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर : बारामूला के सोपोर इलाके में विस्फोट, 4 लोगों की मौत

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बारामूला के सोपोर इलाके में सोमवार को विस्फोट हो गया। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। मौके पर राहत और बचाव का काम किया जा रहा है।

कैसे हुआ विस्फोट ?

अधिकारियों ने बताया कि, विस्फोट की यह घटना सोपोर इलाके के शेर कॉलोनी में एक कबाड़ी की दुकान के अंदर हुई। घटना के दौरान कुछ लोग ट्रक से कबाड़ उतार रहे थे। दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने बाद में दम तोड़ दिया। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि विस्फोट के पीछे का कारण क्या था। अधिकारियों ने बताया कि फॉरेंसिक विशेषज्ञों की एक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है।

मृतकों की हुई पहचान

मृतकों की पहचान नजीर अहमद नादरू (40), आजीम अशरफ मीर (20), आदिल राशिद भट (23) और मोहम्मद अजहर (25) के रूप में हुई है। सभी पीड़ित शेर कॉलोनी के निवासी थे।

ये भी पढ़ें- Arvind Kejriwal की जमानत पर दिल्ली हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा, CBI का दावा- दिल्ली सीएम शराब घोटाले के असली सूत्रधार

संबंधित खबरें...

Back to top button