पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी दी गई है। दरअसल, गौतम गंभीर ने दिल्ली पुलिस से संपर्क किया है और बताया कि उन्हें 'ISIS कश्मीर' से जान से मारने की धमकी मिली है। डीसीपी सेंट्रल श्वेता चौहान ने कहा कि इस बात की जानकारी मिलते ही हमने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि फिलहाल मामले की जांच चल रही है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि सेफ्टी के लिए गंभीर के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
[embed]https://twitter.com/ANI/status/1463361173441581059?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1463361173441581059%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fnews%2Findia%2Fbjp-mp-former-cricketer-gautam-gambhir-complains-to-delhi-police-isis-kashmir-threatens-to-kill-him-2004002[/embed]
ये भी पढ़े: Petrol-Diesel को लेकर सरकार का बड़ा फैसला, जल्द घट सकते हैं दाम; यहां चेक करें आज के रेट
गौतम गंभीर ने धमकी का इमेल भी किया शेयर
बीजेपी सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने जान से मारने की धमकी वाला एक ई-मेल भी शेयर किया है। इस मेल को भेजने वाले का नाम आईएसआईएस कश्मीर है। मेल मिलने के बाद उनके घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बता दें कि क्रिकेटर से राजनेता बने गौतम गंभीर अक्सर ही अपने बेबाक राय के लिए चर्चा में रहते हैं। उन्हें हर गंभीर मुद्दों पर अपनी राय रखते पाया गया है। उन्होंने पहले भी कई बार आतंकवाद के खिलाफ बयान दिया है।
दिल्ली पुलिस से गंभीर ने की शिकायत
आईएसआईएस कश्मीर की तरफ से ये मेल मंगलवार रात 9.32 बजे आया है। इसके बाद पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद व पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई है। दिल्ली पुलिस के जवान उनके आवास के बाहर तैनात हैं। सेंट्रल दिल्ली की डीसीपी श्वेता चौहान ने कहा, ‘पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद व पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने दिल्ली पुलिस से संपर्क कर कहा है कि उन्हें आईएसआईएस कश्मीर से जान से मारने की धमकी मिली है। इस मामले की जांच चल रही है। गौतम गंभीर के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।’
ये भी पढ़े: MP की घुटना-तोड़ पॉलिटिक्सः दिग्विजय सिंह की BJP विधायक को चुनौती, रामेश्वर शर्मा ने स्वागत के लिए भगवा रंग में रंग दिया युवा सदन