क्रिकेटखेलताजा खबर

16 मई से दोबारा शुरू हो सकता है IPL, फाइनल मुकाबला 30 मई को, भारत-पाक तनाव के चलते स्थगित हुई थी लीग

मुंबई। भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण हालातों के चलते 9 मई को स्थगित की गई इंडियन प्रीमियर लीग एक बार फिर से शुरू होने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, BCCI सूत्रों ने जानकारी दी है कि लीग के बचे हुए 16 मुकाबले अब 16 मई से आयोजित किए जा सकते हैं और फाइनल मुकाबला 30 मई को हो सकता है। इससे संबंधित नया शेड्यूल जल्द जारी किया जाएगा।

क्यों रोकी गई थी आईपीएल

9 मई को जब देश में पाकिस्तान के साथ युद्ध जैसे हालात बन गए थे, तब BCCI ने IPL को बीच में ही रोकने का फैसला लिया था। बोर्ड ने कहा था कि देश की सुरक्षा प्राथमिकता है और ऐसे में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन उचित नहीं होगा। इसके बाद विदेशी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को उनके देश वापस भेज दिया गया था।

कितने मैच बाकी

IPL 2025 में कुल 74 मैच खेले जाने थे। 8 मई तक 58 मैच हो चुके थे, यानी अब कुल 16 मुकाबले शेष हैं। इनमें से 12 मैच लीग स्टेज के हैं, जबकि 4 मैच प्लेऑफ और फाइनल के होंगे।

किन टीमों के कितने मैच बाकी

मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के दो-दो लीग मैच बचे हैं। बाकी टीमों को तीन-तीन मुकाबले खेलने हैं। हर टीम को कुल 14 लीग मुकाबले खेलने होते हैं।

कौन-कौन सी टीमें प्लेऑफ की दौड़ से बाहर

अब तक के प्रदर्शन के आधार पर तीन टीमें सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं। बाकी सात टीमें अब भी प्रतियोगिता में बनी हुई हैं और प्लेऑफ में जगह बनाने की होड़ में हैं।

क्या बदलेगा वेन्यू

पहले तय कार्यक्रम के अनुसार बचे हुए मैच 9 अलग-अलग शहरों लखनऊ, हैदराबाद, अहमदाबाद, दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरु, मुंबई, जयपुर और कोलकाता में खेले जाने थे। लेकिन अब यह तय नहीं है कि मैच इन्हीं स्थानों पर होंगे या BCCI सुरक्षा और लॉजिस्टिक्स के चलते वेन्यू कम कर सकती है।

विदेशी खिलाड़ियों की वापसी

जब टूर्नामेंट को स्थगित किया गया था, तब विदेशी खिलाड़ी अपने-अपने देश लौट गए थे। अब उन्हें दोबारा भारत बुलाया जाएगा। चूंकि इस समय वैश्विक स्तर पर कोई बड़ी क्रिकेट सीरीज नहीं हो रही है, इसलिए विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता को लेकर ज्यादा मुश्किल नहीं होगी।

समय सीमा क्यों है जरूरी

आईपीएल हर साल अप्रैल से मई के बीच आयोजित किया जाता है, क्योंकि इस विंडो में दुनिया भर में कोई बड़ी सीरीज नहीं होती। अगर IPL के बाकी मैच मई में नहीं हो पाते हैं, तो फिर BCCI को सितंबर तक का इंतजार करना पड़ सकता है, क्योंकि जून में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल और फिर भारतीय टीम का इंग्लैंड दौरा तय है।

ये भी पढ़ें- विपक्ष ने की संसद के विशेष सत्र की माँग, राहुल-खरगे ने पीएम को लिखा पत्र; ऑपरेशन सिंदूर और सीजफायर पर सरकार से मांगा जवाब

संबंधित खबरें...

Back to top button