Aakash Waghmare
8 Dec 2025
स्पोर्ट्स डेस्क। एशिया कप की ट्रॉफी चोरी के नाम से मशहूर मोहसिन नकवी अपने गिरी हुई हरकतों को सुधारने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। फाइनल मैच के बाद एसीसी चीफ के हाथों भारत ने ट्रॉफी लेने से इनकार करने से खफा नकवी हर हाल में इस बात पर अड़े हैं कि वो खुद अपने हाथ से ही टीम इंडिया को ट्रॉफी देंगे।
इस कड़ी में खबर है कि नकवी ने ट्रॉफी को एसीसी दफ्तर से बाहर निकाल दिया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार ट्रॉफी को अबू धाबी में किसी अज्ञात जगह पर छुपा दिया गया है। ऐसे में नकवी पर जल्द ही बड़ी कार्रवाई हो सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एक अधिकारी ने हाल ही में एसीसी मुख्यालय का दौरा किया था, जहां उन्हें जानकारी दी गई कि ट्रॉफी अब वहां नहीं है और वह अबू धाबी में मोहसिन नकवी की कस्टडी में है। इस घटिया रवैये से साफ है कि बीसीसीआई जल्द ही आईसीसी को नकवी के खिलाफ एक्शन लेने के लिए पत्र लिख कड़ी कार्रवाई की मांग करेगा।
मोहसिन नकवी पीसीबी चीफ और एसीसी के अध्यक्ष होने के साथ-साथ पाकिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्री भी हैं। उनकी इसी वजह के कारण वो भारत से अपनी खुंदक निकालने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। हाल ही में नकवी को लगातार बीसीसीआई ई-मेल के माध्मय से ट्रॉफी लौटाने की चेतावनी दे रहा है। जिस पर नकवी ने जवाब दिया कि वो 10 नवंबर को यूएई में एक कार्यक्रम का आयोजन करना चाहते हैं। इस आयोजन के दौरान वो अपने हाथों से कप्तान सूर्यकुमार यादव और भारतीय प्लेयर्स को ट्रॉफी देंगे। हालांकि बीसीसीआई पहले ही उनके 10 ग्राम समान सपनों पर पानी फैर चुकी है।
एशिया कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों के साथ नो-हैंडशेक पॉलिसी अपनाई। दरअसल पहलगाम हमलों के विरोधी में भारत ने कड़ा रुख अपनाया तो वहीं पाकिस्तान के प्लेयर्स ने सुपर-4 मैच के दौरान शर्म और मर्यादाओं की सारी हदें पार करते हुए ‘गन सेलिब्रेशन’ से लेकर ‘प्लेन क्रैश’ की गिरी हुई हरकतें कर चवन्नीछाप होने का परिचय दिया। जवाब में भारत ने फाइनल मुकाबला जीत के बाद एसीसी चीफ मोहसिन नकवी के हाथों से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था। इस दौरान नकवी एक घंटे तक ट्रॉफी लेकर स्टेज पर जोकर की तरह खड़े रहे, कोई भी भारतीय प्लेयर प्रजेंटेशन सेरेमनी में नहीं पहुंचा। अंत में नकवी ट्रॉफी लेकर अपने साथ वहां से भाग गए।